कारोबारी के घर एक करोड़ की चोरी

मेरठ पल्लवपुरम में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। चोरी और लूट की सिलसिलेवार वारदातों के क्रम में बदमाशों ने शनिवार रात क्षेत्र की पॉश कालोनी शीलकुंज में धावा बोल दिया। बदमाश बुलेट प्रूफ जैकेट के कारोबारी के घर से करीब एक करोड़ रुपये के माल पर हाथ साफ कर गए। एसपी सिटी, इंस्पेक्टर पल्लवपुरम व फोरेंसिक यूनिट ने मौका मुआयना किया।

शास्त्रीनगर एच-ब्लॉक निवासी बलङ्क्षवदर ङ्क्षसह शेखो का परतापुर में बुलेटप्रूफ जैकेट बनाने का कारोबार है। बलङ्क्षवदर का एक मकान शीलकुंज कालोनी में है, जिसमें उनकी सास संतवीरी रहती हैं। किसी किसी काम से बलङ्क्षवदर लखनऊ गए थे।

कमरों के दरवाजों के ताले टूटे व रसोई की खिड़की उखड़ी मिली, जिसके बाद कारोबारी को सूचना दी गई।
बदमाश रसोई की खिड़की उखाड़कर अंदर पहुंचे और बेड की चादर में सामान लपेटकर फरार हो गए। बलङ्क्षवदर ङ्क्षसह का कहना है कि लाखों की नकदी, गहने, राडो की घड़ी, विदेशी चश्मे, एलईडी, लैपटॉप आदि सामान चोरी हुआ है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है। उनके मकान में दो बार पहले भी चोरी का प्रयास हो चुका है।

यहां से शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post शिक्षक भर्ती परीक्षा में कदम दर कदम खामियों का अमबार
Next post महंगाई से आहत भारत बंद