Young Woman Suicide : City Center Metro Station पर मेट्रो के आगे कूदने से युवती का हाथ कटा

Young Woman Suicide : नोएडा । सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर मंगलवार सुबह युवती ने मेट्रो के आगे कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। चिकित्सकों को उसका एक हाथ कटना पड़ा।
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि पुलिस को मंगलवार सुबह जानकारी मिली सिटी सेंटर स्टेशन पर दिल्ली जाने वाले ट्रैक पर एक युवती मेट्रो के आगे कूद गई है। युवती की पहचान अनीता निवासी बरौला के रूप में हुई है। युवती की उम्र 18 से 19 साल के बीच है। सीआईएसएफकर्मियों ने उसे तुरंत उपचार के लिए उसे सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। हाथ के अलावा युवती के सिर सहित शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगने की बात कही जा रही है। चिकित्सकों ने युवती की हालत को खतरे से बाहर बताया है।

Young Woman Suicide :

पुलिस के अनुसार युवती के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या के प्रयास के कारणों की जानकारी हो सके। युवती के आत्महत्या के प्रयास से मेट्रो स्टेशन पर हड़कंप मच गया था। करीब 10 से 15 मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित रही थी। युवती के मोबाइल फोन की सीडीआर देखी जाएगी। प्राथमिक पूछताछ में आत्महत्या के प्रयास की कोई वजह सामने नहीं आई है। पुलिस को मिले वीडियो में युवती ट्रेन आने के चंद सेकेंड पहले ट्रैक पर कूदती हुई दिखी है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पुलिस युवती से पूछताछ करने की बात कह रही है। स्थानीय लोगों का कहना है किसी बात को लेकर युवती बीते कुछ दिनों से तनाव में है। एक घंटे में वापस आने की बात कहकर युवती घर से बाहर निकली थी। हालांकि, परिजनों ने इससे इनकार किया है।

Young Woman Suicide :

यहां से शेयर करें