ghaziabad news मिशन शक्ति चरण – 5 के तहत संयुक्त निदेशक अभियोजन, गाजिÞयाबाद मुरारी मोहन पाण्डेय के नेतृत्व में सिद्धार्थ सिंह, सहायक अभियोजन अधिकारी, गाजिÞयाबाद, सहायक अभियोजन अधिकारी रवि गुप्ता,, सहायक अभियोजन अधिकारी, गाजिÞयाबादमुकेश कुमार मिश्रा ने शनिवार को जिले के दो स्कूलों देहरादून पब्लिक स्कूल, दयानन्द नगर, नेहरू नगर 3,व शम्भू दयाल ग्लोबल विद्यालय में छात्र-छात्राओं को सुरक्षा और महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूक किया।
मिशन शक्ति चरण-5 के तहत महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम
