डीएम इंद्र विक्रम की अध्यक्षता में एड्स की रोकथाम के लिए बैठक संपन्न

ghaziabad news  डीएम इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में एचआईवी/एड्स की रोकथाम और जन जागरूकता के लिए बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में माइग्रेटरी पॉपुलेशन अधिक होने के कारण एचआईवी /एड्स बीमारी से ग्रसित होने की संभावना अधिक होती है इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और एचआईवी/ एड्स की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश एड्स नियंत्रण सोसायटी नामित किए गए हैं। टीआई/एनजीओ को आगामी सप्ताह होने वाले स्वास्थ शिविरों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों की जॉच करवाना सुनिश्चित करें तथा यूपीएसएसीएस की गाइडलाइन के अनुसार दिए गए लक्ष्यों को शत प्रतिशत प्राप्त करना सुनिश्चित करें तथा प्रत्येक माह प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराए।
जिला अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जनपद में एचआईवी/एड्स बीमारी की रोकथाम में लगे एनजीओ के कार्यों तथा उनकी रिपोर्टिंग एवं हाय रिक्स वाले क्षेत्रों में लगने वाले स्वास्थ शिविरों की निगरानी के लिए नोडल अधिकारी नामित कर इनकी प्रत्येक माह की रिपोर्ट रिव्यू कराए,
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी एनजीओ एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमों को निर्देशित किया कि माइक्रो प्लान बनाकर लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें। इस मौके पर जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार यादव ने विभिन्न विभागों से आए हुए अधिकारियों , समाजसेवी सुभाष गुप्ता, मीडिया प्रतिनिधि आशुतोष यादव, दिशा के प्रतिनिधियों तथा एनजीओ/टीआई के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें