गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव : सीएम योगी छह नवंबर को करेंगे जिले का दौरा
ghaziabad news गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी संजीव शर्मा के समर्थन में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह नवंबर को रोड शो करने आ रहे हैं। रोड शो के लिए लाइनपार क्षेत्र के प्रताप विहार को चयन किया गया है। दरअसल मुख्यमंत्री सितंबर में माह में शहर क्षेत्र के घंटाघर रामलीला मैदान में पहले ही जनसभा कर चुके हैं। इसके अलावा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नेहरुनगर स्थित दीपदयाल उपाध्याय आॅडिटोरियम में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष का कार्यक्रम 4 नवंबर का है।
ghaziabad news
गाजियाबाद विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा को प्रचार अभियान सबसे तेज है। चुनाव की घोषणा से पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उपचुनाव के मददेनजर गाजियाबाद की दो दौरे कर चुके थे। पहले दौरे पर उन्होंने लोहियानगर स्थित हिंदी भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया था जबकि दूसरे दौरे पर घंटाघर रामलीला मैदान में जनसभा कर शहर के लिए तमाम विकास परियोजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास किया था।
लाइनपार क्षेत्र पर है सबका फोकस
गाजियाबाद सदर विधानसभा क्षेत्र दो हिस्सों में बंटा हुआ है। लाइनपार क्षेत्र में दलित और पिछड़े वर्ग के मतदाता अधिक हैं। इस क्षेत्र की उपेक्षा के आरोप भी सियासतदारों पर लगते रहे हैं। बड़ी बात यह भी लाइनपार क्षेत्र से आज तक कोई विधायक नहीं चुना गया, यह सवाल भी लाइनपार के मतदाताओं परेशान करता है। इसलिए सबका जोर इस बार लाइन पार क्षेत्र पर है।
बीच चुनाव लाइनपार वासी हुए भाजपा प्रत्याशी
भाजपा प्रत्याशी तो बीच चुनाव ट्रांस हिंडन क्षेत्र से लाइनपार वासी भी हो गए। उन्होंने बाकायता चुनाव प्रचार के बीच गृह प्रवेश कर लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया है कि भाजपा प्रत्याशी लाइनपार वासी है। हालांकि सपा प्रत्याशी सिंहराज जाटव के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी शमशेर राणा समेत कई प्रत्याशी इस क्षेत्र के रहने वाले हैं।
ghaziabad news