Noida/Greter Noida News : क्यो केंद्र सरकार और राज्य सरकार का ध्यान नोएडा / ग्रेटर नोएडा में हो रहे बिल्डरों के अत्याचारों पर नहीं जा रहा है ।
किसानो से कौड़ियो के भाव पर उनकी जमीने ले ली जाती है और उसपर बिल्डिंग बनाने का काम जारी हो जाता है ।
जब रेरा आया तब लगा की बायर्स को थोड़ी राहत मिलेगी लेकिन अब तो उसके अधिकारी और कर्मचारी ही ख़ुद ही चंद पैसों के चक्कर में भर्ष्टाचार में संलिप्त हो गए । बिल्डर रेरा के बकाये पैसों का भुगतान नहीं करता है और चंपत भी हो जाता है जिससे आम बायर्स हैरान और परेशान जैसे तैसे मैनेज करके सोसाइटियो को ऐसे चलाते है जैसे कचरे के ढेर पर इमारत बनी हो ।
बिल्डर सोसाइटियो का निर्माण करवाने के बाद जब वहा एओए/ आरडबल्यूए का गठन हाउसिंग सोसाइटियो के निवासियों के द्वारा चुने हुए सदस्यों का चयन कर लिया जाता है तब बिल्डर सारे कागजात और सोसाइटी फण्ड को हैंडओवर करने के समय भी वो पूरी ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करता है चंद पैसों की लालच में आकर वो मालिकाना हक़ नहीं देता है
Noida /GreaterNoida News:बिल्डरों ने मचाया नोएडा / ग्रेटर नोएडा में लूटपाट
