हमें दिव्यांगों को समाज की मुख्य धारा से जोडना होगा: सुधीर त्यागी

ghaziabad news  भारतीय पुनर्वास परिषद के अनुमोदित सतत पुनर्वास शिक्षा कार्यक्रम गुरूवार से शुरू हो गया। कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि दिव्यांग कल्याण विभाग अधिकारी सुधीर त्यागी, संस्था के अध्यक्ष महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य, सचिव सुशील मिश्रा व निदेक निधि देवेश्वर ने किया। मुख्य अतिथि दिव्यांग कल्याण विभाग अधिकारी सुधीर त्यागी ने दिव्यांगों के लिए सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की।
उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोडना है।
हर दिव्यांग को इन योजनाओं का लाभ मिले, इसके लिए सभी को प्रयास करना होगा। संस्था के अध्यक्ष महंत मुकेशनंद गिरि महाराज वैद्य ने सभी प्रतिभागियों को देश का भावी कर्णधार बताया। उन्होंने कहा कि हम सभी को दिव्यांगजनों के प्रति संवेदनशील, समर्पित व जागरूक रहना है। दिव्यांग बच्चों व युवाओं को स्नेह, समर्थन व सहयोग मिले तो कोई खे़ ऐसा नहीं है, जिसमें वे सफलता प्राप्त ना कर सकें। तीन दिवसीय सीआरई प्रोग्राम के प्रथम सेशन में प्रवक्ता प्रीति अरोड़ा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की अवधारणा के तहत दिव्यांगों को शिक्षित कर समाज की मुख्य धारा से जाडने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी दी। दूसरे सेशन में श्याम सुंदर साहनी व शैलेश कुमार ने दिव्यांगों के लिए शिक्षा, विभिन्न योजनाओंआदि की जानकारी दी।

यहां से शेयर करें