कबाड़ी ने 20 मिनट तक रोके रखी नमो भारत ट्रेन
1 min read

कबाड़ी ने 20 मिनट तक रोके रखी नमो भारत ट्रेन

सुरक्षा व्यवस्था के बीच 40 फुट ऊंचे रैपिड रेल ट्रैक पर चढ़ा युवक, पुलिस ने पकड़ा
Ghaziabad news :एक कबाड़ी सुरक्षा व्यवस्था को चकमा देकर दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रैक के ऊपर चढ़ गया। इस वजह से नमो भारत ट्रेन सोमवार को करीब 20 मिनट तक रुकी रही। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल ट्रैक गाजियाबाद में एलिवेटेड बना है। गाजियाबाद में इस ट्रैक की ऊंचाई 40 फुट से 100 फुट तक है। आरआरटीएस स्टेशनों के अलावा नीचे उतरने के लिए एनसीआरटीसी ने कुछ जगहों पर इमरजेंसी एग्जिट गेट बनाए हुए हैं। इसमें एक इमरजेंसी एग्जिट गेट गुलधर स्टेशन के पास भी है। हालांकि सुरक्षा के मद्देनजर इन इमरजेंसी गेटों पर जवान तैनात रहते हैं, ताकि कोई शरारती व्यक्ति इन पर चढ़कर रैपिड रेल ट्रैक तक न पहुंच सकें।

Ghaziabad news

पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 11 बजे एक अज्ञात शख्स गुलधर इमरजेंसी गेट से ऊपर चढ़कर रैपिड रेल ट्रैक पर पहुंच गया। इसके चलते गुलधर और गाजियाबाद के बीच एक नमो भारत ट्रेन करीब 20 मिनट तक रुकी रही। ट्रेन के लोको पायलट ने कंट्रोल रूम को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस शख्स को पकड़कर ट्रैक से उतारा। तब जाकर ट्रेन संचालन बहाल हो सका।
बिहार का रहने वाला है पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने बताया, इस व्यक्ति की पहचान अरविंद कुमार (30) के रूप में हुई है। ये मूल रूप से बिहार में गोपालगंज जिले का रहने वाला है और गाजियाबाद में झुग्गी-झोंपड़ी में रहकर कूड़ा बीनने का काम करता है। पूछताछ में अरविंद ने बताया, वो कूड़ा बीनने के लिए ऊपर रैपिड ट्रैक पर चढ़ गया था। आरोपी के खिलाफ गुलधर स्टेशन के कंट्रोलर ने दिल्ली रेलवे मेट्रो अधिनियम के तहत थाना मधुबन बापूधाम में मुकदमा दर्ज कराया है।

Ghaziabad news

यहां से शेयर करें