Ghaziabad/Modinagar news प्रदेश सरकार में समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने कहा कि छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना लागू की गई। इसके लिए पोर्टल बनाया गया है। जल्द आॅनलाइन पंजीकरण शुरू होंगे। राज्यमंत्री असीम अरुण ने मंगलवार को ये बातें दिल्ली-मेरठ मार्ग पर डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में सभा में कहीं।
उन्होंने कहा कि भारत रत्न एवं भारतीय संविधान निमार्ता डॉ भीमराव आंबेडकर ने समाज के सभी वर्ग के लिए कार्य किया था।
उन्होंने कहा कि डॉ अंबेडकर शिक्षा ग्रहण करने के लिए विदेशों में गए थे, तब उनकी अनुपस्थिति में मां रमाबाई आंबेडकर ने अपने कर्त्तव्य एवं दायित्वों का निर्वहन करती थी। उन्होंने कहा कि सभी वर्गो के छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए फ्री स्कॉलरशिप पोर्टल बनाया है जिस पर छात्र स्कॉलरशिप के लाइन आवेदन कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है, जिससे पात्र छात्रों को जीरो बैलेंस पर सभी कॉलेज में प्रवेश हो सकेगा।
उन्होंने कहा कि केंद्रीय सरकार ने भी माना है कि स्कालरशिप योजना उत्तर प्रदेश में सबसे उचित तरीके से चल रही है,लेकिन फिर समाज कल्याण मंत्रालय और प्रदेश सरकार उसमें और सुधार करने जा रही है।
इस अवसर पर गन्ना विकास समिति के चेयरमैन राजन चौधरी, रामकिशोर गौतम, भीम सिंह, मनोज कुमार, संजीव त्यागी, बिंदु त्यागी, उषा चौधरी, पालिकाध्यक्ष विनोद वैशाली मौजूद रहे।
Ghaziabad/Modinagar news