बालबाड़ी पब्लिक स्कूल में वॉलीबॉल र्ट्नामेंट

modinagar news बालबाड़ी पब्लिक स्कूल कादराबाद में शनिवार को सीताराम जैन मैमोरियल वॉलीबॉल ट्नमिंट का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया।
अंडर 17 मे खिलाड़ियों ने अपने खेलकूद के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बाज बाड़ी पब्लिक स्कूल, कादराबाद, प्रथम, बाबा पब्लिक स्कूल नहीं द्वितीय व मुरादनगर स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर 16 में बी पी एम स्कूल खिदोड़ा ने प्रथम, बाबा पब्लिक स्कूल नंदग्राम गाजियाबाद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सभी विजयी टीमों को विद्यालय के चेयरमैन संजय जैन ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के प्रबन्धक विनय रुहेला व प्रधानाचार्या डॉ नीरू जोशी ने टीमों व उनके साथ प्रशिक्षकों (कोचों) को प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया।

यहां से शेयर करें