उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद अध्यक्ष ने मोदीनगर तहसील का किया निरीक्षण

Modinagar news  :  राजस्व परिषद उप्र के अध्यक्ष डा रजनीश दूबे ने बुधवार को मोदीनगर तहसील का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
डॉ रजनीश दूबे ने सबसे पहले तहसीलदार कोर्ट, एसडीएम कोर्ट में राजस्व वादों के निस्तारण की प्रकिया देखी। प्रमाण पत्रो के रिकार्ड का अभिलेख भी चेक किया। किसानों के लिए खसरा खतौनी उपलब्ध कराने के लिए बने केंद्र पर धीमी गति से हो रहे कार्य को लेकर उन्होंने कन्कटिविटी सही कराने के निर्देश दिए।
उन्होने अधिकारियों को अभियान चलाकर पुराने वादों का निस्तारण करने पर भी जोर दिया। नजारत में कर्मचारियों की सर्विस पुस्तिकाओं पर दर्ज विवरण को देखा। आरआर के अनुभाग,संग्रह कार्यालय तथा एसडीएम कार्यालय का निरीक्षण कर डाक रजिस्टर,गार्ड फाइल एंव रजिस्टर भूमि संबधित दस्तावेज तथा अन्य पत्रावालियो को गहनता के साथ निरीक्षण कर अभिलेखों का गहनता से मिलान किया।
उन्होंने राजस्व विभाग की समीक्षा की तथा कैदियों के बंदीगृह को देखकर अफसोस जाहिर की। उन्होंने राजस्व की बढ़ोतरी के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
दुबे ने कहा की पुरानी वसूली के लिए तीन बार नोटिस देने के बाद उसकी जवाबदेयी नहीं होती है तो उसके वारंट किए जाने के आदेश दे। उन्होने पुराने वादो का अभियान पुरजोर चलाने के निर्देश दिए तथा निष्टारण,चरित्र,हैसियत प्रमाण पत्र,आय,जाती,निवास प्रमाण पत्रों को सेसमय जारी करने के निर्देश भी दिए।
इस अवसर पर मेरठ मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, डीएम इंद्र विक्रम सिंह,अपर आयुक्त शमशाद हुसैन, सीडीओ अभिनव गोपाल,एडीएम वित्त,एडीएम सिटी गंभीर सिंह, एसडीएम डॉ पूजा गुप्ता,तहसीलदार आलोक चौहान, एसीपी ज्ञानप्रकाश राय व थाना प्रभारी सुभाष पांडे मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें