UP Police encounter: बीटेक की छात्रा को मारने वाला जितेंद्र उर्फ जीतू को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर
UP Police encounter: गाजियाबाद में शुक्रवार तड़के पुलिस ने एक बदमाश को मार गिराया। एबीईएस कॉलेज की इंजीनियरिंग स्टूडेंट कीर्ति सिंह की जान लेने वाले जितेंद्र उर्फ जीतू को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर किया। देर रात हुए एनकाउंटर में जितेंद्र उर्फ जीतू की मौत हो गई.
UP Police encounter:
मसूरी थाना क्षेत्र में गंगनहर पटरी पर हुए मुठभेड़ में वो घायल हो गया था जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई. इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी हुआ घायल हुआ है.
बता दें कि 27 अक्टूबर को बीटेक की छात्रा जब ऑटो से जा रही थी तब उसके साथ आरोपियों ने लूट करने की कोशिश की थी. पीड़ित छात्रा कीर्ति सिंह की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। कीर्ति सिंह एबीईएस इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वह शुक्रवार को कॉलेज की छुट्टी के बाद ऑटो में बैठकर अपने घर जा रही थी। इस दौरान बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे मोबाइल लूटने का प्रयास किया था। कीर्ति ने विरोध जताया था जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
UP Police encounter:
पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
घटना सामने आने के बाद शनिवार को मसूरी एसएचओ रविंद्र चंद पंत को निलंबित कर दिया गया। साथ ही अतिरिक्त निरीक्षक पुनीत सिंह और तनवीर आलम को लाइन हाजिर किया गया। वहीं, सिहानी गेट एसएचओ नरेश कुमार शर्मा को मसूरी थाने का एसएचओ बनाया है, जबकि नगर कोतवाली में तैनात निरीक्षक विनेश कुमार सिंह को सिंहानी गेट एसएचओ की जिम्मेदारी दी गई है।
UP Police encounter: