1 min read

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के द्वितीय चरण लिए इस गांव ने दी सौ फीसदी सहमति

 

बाकी 16 सौ किसान भी जल्द देंगे अपनी जमीनों की सहमतियां

जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के द्वितीय चरण के प्रभावित गांवों के 5600 किसान अब तक अपनी जमीन देने के लिए सहमति दे चुके हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात के बाद किसान जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह की अगुवाई में लगातार सहमति दे रहे हैं तथा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण का रास्ता और भी आसान कर रहे हैं। द्वितीय चरण के प्रभावित ग्राम रन्हेरा के कई दर्जन किसानों ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से रबूपुरा स्थित उनके कैंप कार्यालय पर मुलाकात की। हालांकि कुछ किसना अब भी विरोध कर रहे है लेकिन विधायक का दावा है कि धीरे धीरे किसानों को समझाकर क्षेत्र के विकास के लिए वे हर संभव कोशिश कर रहे है।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि जेवर क्षेत्र के किसान दीपोत्सव के महापर्व, दीपावली पर भी अपनी जमीनों की सहमति देकर जेवर तथा प्रदेश और देश के विकास में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं। मैं सभी किसान भाइयों का ऋणी हूँ, जिन्होंने जेवर को अतिविकसित क्षेत्र बनाने के लिए, जो संकल्प लिया था, वह पूर्णता की ओर है।
अब तक जेवर एयरपोर्ट के लिए गांव दयानतपुर के 100 फीसदी किसान अपनी जमीन देने के लिए सहमति दे चुके हैं।

यहां से शेयर करें