डेंगू का डंक गाजियाबाद में मचा रहा कोहराम, कमिश्नर लिया हालात का जायजा
1 min read

डेंगू का डंक गाजियाबाद में मचा रहा कोहराम, कमिश्नर लिया हालात का जायजा

डेंगू के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। इसेे देखते हुए बीते दिन कोकमिश्नर सेल्वा कुमारी जिले के अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों पर निरीक्षण के लिए पहुंचीं। इस दौरान डेंगू वार्डों की हकीकत छुपाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बेड पर गंदी चादर बदल कर चमचमाती चादरें बिछावा दीं। पुराने वार्ड में सीलन को देखते हुए मरीजों को भी दूसरे वार्ड में भेजा गया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने मरीजों को मिलने वाले इलाज, सुविधाओं का हाल जाना। डेंगू के बढ़ते केस पर उन्होंने नाराजगी जताई। इस दौरान तीमारदारों में से शास्त्रीनगर निवासी संजय सिंह ने बताया कि बेटा डेंगू होने की वजह से चार दिन से अस्पताल में बेटा भर्ती है। उनके घर पर और आसपास अभी तक दवाओं का छिड़काव नहीं हुआ है। शास्त्रीनगर के ही अनिल ने भी ऐसी ही शिकायत की। उनकी बेटी डेंगू वार्ड में भर्ती है।
जिले की नोडल अधिकारी को भी तैनात किया गया है। कमिश्नर सेल्वा कुमारी शाम साढ़े पांच बजे संयुक्त अस्पताल पहुंच गई। वहां उन्होंने डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। वार्ड में छह डेंगू के मरीज भर्ती थे। उन्होंने मरीजों से बात की और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। वहां के बाद उन्होंने एमएमजी अस्पताल के डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से उनके घरों पर दवा के छिड़काव और सर्वे के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने जिला ब्लड बैंक का निरीक्षण किया और वहां ब्लड कंपोनेंट अलग करने वाली ब्लड एफरेसिस मशीन के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने इसको स्थापित कराने के लिए जल्द से जल्द अनुमति दिलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने संजयनगर में मिले दो डेंगू मरीजों के घर का भी निरीक्षण किया और दवाओं के छिड़काव की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उनके साथ डेंगू की जिला नोडल अधिकारी डॉ. अंजू जोधा, जोनल सर्विलांस अधिकारी डॉ. तालियान सहित सीएमओ डॉ. भवतोष शंखधार आदि मौजूद रहे।
उधर नोएडा में भी डेगू का प्रकोप बढता जा रहा है यहां लगातार मरीजों की संख्यामें बढोतरी हो रही है।

यहां से शेयर करें