International Yoga Day: योगमय हुआ पूरा शहरः प्रभारी मंत्री के साथ डीएम और अपर पुलिस आयुक्त ने किया योग, नोएडा प्राधिकरण में सीईओ ने दिये टिप्स

Noida Yoga Day: आज यानी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) है। इस मौके पर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी योग के गुणों को भारतीय जन जन तक पहुंचा रहे हैं। इसी क्रम में आज नोएडा और ग्रेटर नोएडा में सरकारी और गैरसरकारी संस्थानों में योग अभ्यास का आयोजन किया गया। सेक्टर 21ए नोएडा स्टेडियम में योग दिवस के मौके पर बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें गौतमबुद्ध नगर के प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आरएन मिश्रा साथ साथ शहर के जाने माने लोग मौजूद रहे। इस दौरान उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल अध्यक्ष विकास जैन अपनी टीम के साथ पहुंचे और अलग अलग योगासन किये। नोएडा स्टेडियम में महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, पूर्व अध्यक्ष मनोज गुप्ता, यूपी महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष विमला बाथम के अलावा भाजपा के तमाम नेता मौजूद रहे। सेक्टर 62 स्थित आईएमएस काजेल में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की।

वही नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) लोकेश एम ने सेक्टर-6 स्थित इंदिरा गाँधी कला केंद्र परिसर में प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ योग किया। इस दौरान उन्होंने यहाँ अपने स्टाफ को बताया कि योग से कैसे लोग निरोग रहते हैं। इसके टिप्स भी दिए। इतना ही नहीं शहर के अलग इलाके में पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर ने आमजन के साथ योग किया। दूसरी ओर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने पुलिस लाइन के अलावा अलग अलग थानों में योग कर संदेश दिया कि इससे लोग बीमारियों से दूर रह सकते हैं और अपने काम पर पूरी तरह फोकस कर सकते। थाना सेक्टर 20 में एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार सिंह, थाना प्रभारी धर्म प्रकाश शुक्ला व पूरे स्टाफ ने आज सुबह योग किया।

सेक्टरों में बनीं आरडब्लयूए की और से भी योग शिविरों का अयोजन किया गया। सेक्टर 27 आरडब्लयूए अध्यक्ष राजीव गर्ग के नेतृतव में योग दिवस मनाया गया। वही सेक्टर 56 में संजय मावी ने सेक्टर के लोगों को एकत्र करके योग किया। इसके फायदे भी बताए।

 

 

यह भी पढ़ें: मिट्टी चोरी करने पर वालों पर पुलिस का एक्शन, उद्यमियों को होता है लाखों करोड़ों का नुकसान, माफिया ऐसे बनाते है मिट्टी से सोना

यहां से शेयर करें