पालिका में आए कूड़ा उठाने वाले 9 वाहन, चैयरमैन ने किया पूजन
shikohabad news : नगर पालिका परिषद द्वारा नौ नए वाहन खरीदे गए हैं, जो शहर में अंदर विभिन्न गली मोहल्लों में डोर टू डोर जाकर गीला तथा सूखे कूड़े को उठाएंगे । इसके बाद एक चयनित स्थान पर जाकर इस कूड़े को एकत्रित करने का काम किया जाएगा। वाहनों के आने से अब नगर को क्लीन बनाने को काफी सहयोग मिलने वाला है ।
नगर पालिका परिषद शिकोहाबाद द्वारा गीला कूड़ा तथा सूखा कूड़ा उठाने के लिए 9 वाहनों को खरीदने का काम किया गया है, जिसमें पांच लोडर (छोटा हाथी) एवं चार ई – रिक्शा है। आज मंगलवार को नगर पालिकाध्यक्ष रानी गुप्ता एवं चैयरमैन प्रतिनिधि राजीव गुप्ता ने अन्य नगर पालिका कर्मियों के साथ मिलकर विधि विधान से नारियल फोड़कर विधि विधान से पूजा अर्चना की । इसके बाद पालिकाध्यक्ष रानी गुप्ता ने इन वाहनों की विभिन्न स्थानों पर साफ सफाई के लिए रवाना किया। इस मौके मिले चैयरमैन रानी गुप्ता ने कहा कि नगर को स्वच्छ तथा सुंदर बनाने का काम किया जा रहा है। इन वाहनों के द्वारा घर घर पर जाकर कूड़ा उठाने का काम किया जाएगा। इस मौके पर ईओ सुरेंद्र प्रताप सिंह, कार्यालय अधीक्षक हृदय राम यादव, रजनीश कुमार, एसआई कुलदीप सिंह, कर अधीक्षक अजीत कुमार, आमिर खान, दिनेश कुमार, आदित्य, रिंकू, रामेशवर दयाल, अमल गुप्ता, शमशाद आदि थे ।