साहिबाबाद पाइप मार्केट के व्यापारियों ने नगर आयुक्त से की मुलाकात
ghaziabad news इंडस्ट्रियल एरिया में निर्माण कार्यों को लकेर साहिबाबाद पाइप मार्केट व्यापारियों ने नगर आयुक्त विक्रमादित्यमालिक से मुलाकात की। नगर आयुक्त ने व्यापारियों से क्षेत्र का हाल जाना और तत्काल निर्माण कार्यों को रफ्तार से करने के निर्देश दिए। और मौके पर सर्वे करने के लिए कहा। व्यापारियों ने 3 किलोमीटर लंबी सड़क को बनाने की मांग राखी। जिसको नगर आयुक्त ने धन की उपलब्धता पर प्राथमिकता पर, बनाने के लिए निर्माण विभाग को निर्देश दिए. इसके अलावा लाइटों की व्यवस्था को लेकर भी टीम को कार्यवाही के लिए कहा गया’ नगर आयुक्त ने मौके पर तत्काल निर्माण विभाग की टीम भेजी और सर्वे कराया। सड़क , नालियों के निर्माण के साथ-साथ प्रतिदिन सफाई को अभियान चलाने के लिए भी टीम को कहा और अविलंब कार्यवाही करने पर व्यापारियों ने नगर आयुक्त का आभार जताया। अन्य लोगों ने भी निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग और जलकल विभाग अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए अपनी-अपनी समस्याएं बताई’ और निगम के मोहन नगर जोनल प्रभारी आरपी सिंह को व्यापारियों की समस्याओं के समाधान पर अविलंब कार्यवाही करने के निर्देश दिए।।