सचिव चिकित्सा शिक्षा ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

meerut news  उत्तर प्रदेश शासन की चिकित्सा शिक्षा सचिव अपर्णा यू ने बुधवार को लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज और सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय का विस्तृत निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, पीएमएसएसवाई ब्लॉक, टेली आईसीयू, नर्सिंग कॉलेज, हॉस्टल, सीसीटीवी कंट्रोल रूम सहित विभिन्न विभागों और सुविधाओं का जायजा लिया।
सचिव ने मरीजों से सीधे संवाद कर उनके इलाज, दवाओं की उपलब्धता और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। कई मरीजों ने सरकारी अस्पताल में बेहतर इलाज और सुविधाएं मिलने पर संतोष जताया। उन्होंने बताया कि वे निजी अस्पतालों से असंतुष्ट होकर यहां आए और उन्हें अच्छा उपचार मिला। निरीक्षण के दौरान नर्सिंग कॉलेज का भी भ्रमण किया गया, जहां सचिव ने लेक्चर थियेटर, स्किल लैब जैसी शैक्षणिक सुविधाओं को देखा। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के संकाय सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की गई, जिसमें कॉलेज की वर्तमान स्थिति, चल रही परियोजनाएं और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई। कुछ मरीजों ने सचिव को पानी की आपूर्ति बाधित होने की जानकारी दी। इस पर प्राचार्य डॉ. आर.सी. गुप्ता ने बताया कि एक पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण यह समस्या आई है और मरम्मत कार्य प्रगति पर है।
सचिव ने नेत्र रोग विभाग के डायबिटिक रेटिनोपैथी केंद्र का भी निरीक्षण किया। विभागाध्यक्ष डॉ. लोकेश सिंह ने बताया कि यह बीमारी मधुमेह के कारण रेटिना को प्रभावित करती है और समय पर इलाज न होने पर अंधत्व का कारण बन सकती है। इसके अतिरिक्त सचिव ने रेडियोथेरेपी विभाग में स्थापित किए जा रहे लिनियक एक्सेलेरेटर बंकर के निर्माण स्थल का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर टांक, प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज बालियान, डॉ. दिनेश राणा, डॉ. यासमीन उस्मानी, डॉ. प्रेम प्रकाश मिश्रा, डॉ. नवरत्न गुप्ता, डॉ. राहुल सिंह और प्रशासनिक अधिकारी ओमपाल सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

meerut news

यहां से शेयर करें