Punjab News:जल्लूपुर खेड़ा के पास फायरिंग रेंज बनाकर करते थे प्रैक्टिस
1 min read

Punjab News:जल्लूपुर खेड़ा के पास फायरिंग रेंज बनाकर करते थे प्रैक्टिस

Punjab News:पंजाब पुलिस के उस वक्त होश उड़ गए जब पता चला कि अमृतपाल ने हथियार चलाने के लिए अपनी निजी रेंज बई हुई थी। आईजी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि अमृतपाल के गनमैन गोरखा बाबा के फोन को एग्जामिन किया गया। पता चला जल्लूपुर खेड़ा के पास फायरिंग रेंज बनाकर यह लोग हथियार चलाने की प्रैक्टिस कर रहे थे। आनंदपुर खालसा फोर्स के होलोग्राम बना रखे थे। इसके अलावा हथियारों को खोलने-जोड़ने की ट्रेनिंग दी जा रही थी।

आईजी ने बताया केस में अभी तक 207 लोग पकड़े गए हैं। इनमें 30 आरोपी हार्डकोर क्रिमिनल हैं। उनकी गिरफ्तारी डाली जाएगी। बाकी 177 लोगों के खिलाफ निरोधत्मक कदम उठाया गया है। उनको वैरिफाई किया जा रहा है। अमृतपाल का हुलिया अभी सेम है, लेकिन उसने पगड़ी पहनी है। चश्मा लगाया है। उसने अपनी मूंछों को दाढ़ी के साथ फिक्स कर दिया है।

ये भी पढ़े:Delhi News:106 हस्तियों को दिए गए पद्म पुरस्कार

Punjab News:अमृतपाल बिलगा के शेखूवाल के गुरुद्वारे से लाडोवाल गया था। वहां नदी पार करने के लिए नांव ढूंढ रहा था, लेकिन नांव न मिली तो पुराने पुल को क्रॉस कर हार्डीज वर्ल्ड में गया। वहां से ऑटो लेकर कुरुक्षेत्र के शाहाबाद आया। अमृतपाल 19 मार्च की रात को शाहाबाद में बलजीत कौर के घर रुका। महिला उसको ढाई साल से जानती थी। अमृतपाल को शरण देने वाली महिला ैक्ड के रीडर की बहन है।वारिस पंजाब दे का चीफ और खालिस्तान सपोर्टर अमृतपाल सिंह को छठे दिन भी पंजाब पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

पुलिस सूत्रों की मानें तो वह पंजाब से भाग गया है। पुलिस को उसके उत्तराखंड में होने का शक है। पंजाब से भागकर वह हरियाणा गया था। दूसरी ओर पुलिस को महाराष्ट्र के नांदेड़ में अमृतपाल के छिपे होने की सूचना मिली है। पंजाब पुलिस की टीमें वहां छापेमारी करने के लिए रवाना हो गई हैं।

यहां से शेयर करें