Uttar Pradesh:करौली सरकार आश्रम को पुलिस ने खगांला, जानें क्या मिला
1 min read

Uttar Pradesh:करौली सरकार आश्रम को पुलिस ने खगांला, जानें क्या मिला

Uttar Pradesh:कानपुर में करौली सरकार आश्रम लोगों को मूर्ख बनाने के धंधे पर जैसे ही आघात पहुंचा तो बाबा ने डाक्टर का ही इलाज कर दिया। अब डॉक्टर से मारपीट मामले में पुलिस आश्रम पहुंची। करीब दो घंटे तक तलाशी ली। करौली सरकार के बाबा संतोष सिंह भदौरिया से आधे धंटे तक पूछताछ की। इस दौरान बाबा से पुलिस ने 5 सवाल किए। पूछा कि आखिर आश्रम में मारपीट क्यों हुई? जवाब में बाबा ने कहा- हमारे यहां किसी को भी बिना छुए इलाज होता है। ऐसे में मुझे मारपीट के बारे में पता नहीं है। पुलिस ने बाबा के साथ ही आश्रम के सेवादारों के बयान भी रिकॉर्ड किए हैं।

Uttar Pradesh:तलाशी के दौरान पुलिस को सीसीटीवी कंट्रोल रूम में घटना वाले दिन यानी 22 फरवरी की फुटेज नहीं मिला है। सूत्रों बताते है कि पुलिस जब पहुंची तो बाबा का परिवार वहां नहीं था। संतोष सिंह भदौरिया पर नोएडा के डॉक्टर सिद्धार्थ ने 19 मार्च को कानपुर के बिधनू थाने में FIR दर्ज कराई थी। इसमें आरोप लगाया था कि चमत्कार होने से इंकार करने पर उनके साथ मारपीट की गई थी।

ये भी पढ़े:Punjab News:जल्लूपुर खेड़ा के पास फायरिंग रेंज बनाकर करते थे प्रैक्टिस

नोएडा निवासी डॉ. सिद्धार्थ चैधरी ने 19 मार्च को करौली सरकार के बाबा संतोष सिंह भदौरिया के खिलाफ बिधनू थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप है कि वह अपने माता-पिता और पत्नी के साथ 22 फरवरी को आश्रम आए थे, बाबा से कुछ चमत्कार दिखाने की बात कहते हुए चैलेंज किया। बाबा को यह बात इतनी नागवार गुजरी की अपने गुंडों से हमला करवा दिया। मारपीट करने के बाद उन्हें धक्के मारकर परिवार समेत आश्रम से बाहर निकाल दिया गया।

 

बाबा संतोष से अकेले में हुई की पूछताछ
Uttar Pradesh:इसके बाद पुलिस ने बाबा संतोष भदौरिया को बुलाकर अकेले में उनसे करीब 30 मिनट तक पूछताछ की। इसके साथ ही सादे कागज में उनके बयान दर्ज किए। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बाबा आखिर तक यही कहते रहे कि उन्होंने किसी से मारपीट नहीं की। उन्हें और सनातन धर्म को नीचा दिखाने के लिए साजिश की जा रही है। उधर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने जल्द से जल्द पूरे मामले की जांच पूरी करने का आदेश दिया है। अब लोगों को इंतजार है कि पुलिस आगे क्या करती है।

यहां से शेयर करें