Punjab News : सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कमल कौर भाभी की भटिंडा में गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया गया था । इस हत्या के आरोप में पुलिस ने दो निहंगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है।
इस मामले की जांच कर रही भटिंडा की सीनियर पुलिस ऑफिसर अमनीत कोंडल ने बताया कि हत्या के आरोप में दो निहंग- जसप्रीत सिंह और निमरतजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक और आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरोन फिलहाल अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
एसएसपी कोंडल ने कहा कि कमल कौर भाभी की मौत गला घोंटने से हुई है। यह हत्या किसी निजी दुश्मनी की वजह से नहीं, बल्कि इसीलिए की गई क्योंकि आरोपियों को लगता था कि वो सोशल मीडिया पर गलत चीजें डाल रही थीं।उन्होंने खुद को “नैतिक पुलिस” बना लिया। प्रारंभिक जांच के दौरान, गिरफ्तार आरोपियों ने कहा कि उन्होंने अश्लील सामग्री अपलोड करने के लिए कमल की हत्या की, जिससे समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची।
प्रमोशन के बहाने भटिंडा बुलाया
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि अमृतपाल ने कमल को एक फर्जी बिजनेस मीटिंग का बहाना देकर बुलाया था। वह 9 जून को अपराह्न 3.30 बजे जसप्रीत और निमरतजीत के साथ लुधियाना से निकली थीं। लेकिन कुछ घंटों बाद उसकी कार में कमरबंद से गला घोंटकर हत्या कर दी गई। हत्या के वक्त आरोपीयो ने निहंग की वेशभूषा नहीं पहन रक्खी थी ।अक्टूबर 2023 में आतंकी अर्श दल्ला ने भी कमल कौर भाभी को धमकाया था कि वो अश्लील वीडियो बनाना बंद करें, वरना बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा।
NEET UGC 2025 Result: परिणाम हुए घोषित, महेश ने मारी बाजी, बने नबंर वन