जनता को सुविधाएं देना निगम की प्राथमिकता:नगरायुक्त   

ghaziabad news नगर निगम ने इंदिरापुरम क्षेत्र में जल एवं सीवर कर की दरों में कमी कर स्थानीय निवासियों को राहत दी है।
नगर निगम के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी डॉ. संजीव सिन्हा ने बताया कि गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के जरिए इंदिरापुरम में पूर्व में लिया जा रहा अनुरक्षण शुल्क अब नगर निगम द्वारा जल और सीवर कर के रूप में लिया जा रहा है, जो पहले से कम है। जैसे -उदाहरण के लिए, शक्ति खंड-1 में जीडीए 2970 रुपये प्रतिवर्ष अनुरक्षण शुल्क देता था। जबकि नगर निगम- 2067 रुपये प्रतिवर्ष जल एवं सीवर कर के रूप में ले रहा है। इस प्रकार, अहिंसा खंड में जीडीए के जरिए 9148 रुपये प्रतिवर्ष अनुरक्षण शुल्क लिया जाता था, जबकि नगर निगम 6470 रुपये प्रतिवर्ष जल एवं सीवर कर के रूप में ले रहा है।
महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में इंदिरापुरम क्षेत्र में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं, जिससे स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं।
क्या कहते हैं नगरायुक्त
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि जनता को बेहतर सुविधाएं देना निगम की प्राथमिकता है। नगर निगम की यह पहल इंदिरापुरम के निवासियों के लिए एक सकारात्मक कदम है, जो उन्हें बेहतर सेवाएं और कम कर दरों का लाभ प्रदान कर रही है।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें