20 दिन पहले हुआ प्रमोशनः ट्रेन से उतरते वक्त दरोगा की दर्दनाक मौक
1 min read

20 दिन पहले हुआ प्रमोशनः ट्रेन से उतरते वक्त दरोगा की दर्दनाक मौक

प्रयागराज में आज यानी बुधवार को ट्रेन से उतरते वक्त पैर फिसलने से दरोगा की मौत हो गई। दरोगा जी का 20 दिन पहले प्रमोशन हुआ था। वह सिपाही से दरोगा बने थे। प्रमोशन के बाद वह पहली बार 5 दिन की छुट्टी लेकर प्रयागराज स्थित अपने घर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार फाफामऊ में बरेली एक्सप्रेस के धीमी होने पर उतर रहे थे, तभी उनका पैर फिसल गया। ट्रेन की चपेट में आने से बांया हाथ कटकर शरीर से अलग हो गया। कमर के नीचे और सिर में गहरी चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़े : Aligarh:भतीजे को ने बुआ नंगा किया और जूते की पहनाई माला, हुई गिरफ्तार

लखीमपुर खीरी में थे तैनात
मृतक दरोगा रमा नाथ द्विवेदी (52) लखीमपुर खीरी जनपद में तैनात थे। इसी महीने की 5 तारीख को सिपाही से दरोगा के पद पर प्रमोशन हुआ था। घर में सभी लोग काफी खुश थे। परिवार में दो बेटे और 5 बेटियां हैं। पांचों बेटियों की शादी हो चुकी है। बड़ा बेटा अंकित द्विवेदी बीएड किया है। छोटा बेटा शिवम द्विवेदी बीबीए की पढ़ाई कर रहा। जीआरपी इंस्पेक्टर राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया,ष् रमा नाथ द्विवेदी बरेली एक्सप्रेस से अपने गांव चैबारा दुबान प्रयागराज के लिए आ रहे थे। बरेली एक्सप्रेस का फाफामऊ स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं हैं।

यहां से शेयर करें