Ghaziabad:गैंगस्टर शेखर के इशारे पर हुई व्यापारी की हत्या
1 min read

Ghaziabad:गैंगस्टर शेखर के इशारे पर हुई व्यापारी की हत्या

Ghaziabad: मुरादनगर में मोबाइल शॉप संचालक मुकेश गोयल की हत्या में पुलिस ने बेशक ‘अज्ञात’ में एफआईआर कर ली हो, लेकिन इसका पूरा शक गैंगस्टर शेखर चौधरी और उसके शूटर मोनू पर है। पुलिस सोर्स के मुताबिक, जेल में बंद शेखर के इशारे पर मोनू ने इस वारदात को अंजाम दिया है। शेखर जेल में बंद है और करीब 55 मुकदमे दर्ज हैं। उसकी दहशत इतनी है कि हत्या के बावजूद मृतक व्यापारी के परिजन खुलकर कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।

यह भी पढ़े : 20 दिन पहले हुआ प्रमोशनः ट्रेन से उतरते वक्त दरोगा की दर्दनाक मौक

मुरादनगर कस्बे में रेलवे रोड पर 43 वर्षीय मुकेश गोयल की मोबाइल शॉप है। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वो दुकान में कुर्सी पर बैठे थे। इस दौरान बुलेट से 2 नकाबपोश हमलावर आए। उन्होंने पिस्टल से एक गोली सिर और दूसरी कंधे पर मारी। तीसरी गोली मिस हो गई। मुकेश लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। इसके बाद हमलावर दुकान के बाहर 2 राउंड फायरिंग करके फरार हो गए। हॉस्पिटल पहुंचते-पहुंचते मुकेश गोयल की मृत्यु हो गई। मृतक के बेटे अनिमेष ने मंगलवार देर रात को अज्ञात हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एफआईआर में उन्होंने किसी तरह की रंजिश या विवाद का कोई जिक्र नहीं किया है।

यह भी पढ़े : Aligarh:भतीजे को ने बुआ नंगा किया और जूते की पहनाई माला, हुई गिरफ्तार

सबको पता है किससे दुश्मनी है: भाई
पोस्टमॉर्टम हाउस पर बुधवार को मृतक मुकेश के भाई ने बताया कि ‘मेरे भाई 10-15 मिनट पहले ही अपने मकान की ऊपर की मंजिल से उतरकर नीचे आए और दुकान पर बैठे थे। तभी बुलेट पर दो बदमाश आए। एक की हाइट लंबी और दूसरे की छोटी थी। एक बदमाश दुकान के अंदर गया, जबकि दूसरा बुलेट स्टार्ट कर खड़ा था। अंदर जाकर बदमाश ने गोलियां मारी और भाग गए। हम जब तक आए, तब तक वह फरार हो गए थे।

यहां से शेयर करें