Police Good Work: गुमशुदा बच्चों को परिजनों से मिलवाया
Police Good Work:जिले के अलग अलग थाना पुलिस ने गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलवाया। पहला मामला दादरी का है। थाना दादरी पर आकर एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई, कि उसके दो बच्चे 1.उम्र 13 वर्ष व 2.उम्र 7 वर्ष जो गुम हो गये है। काफी खोजने के बाद भी नही मिल रहे है। इस सूचना पर थाना दादरी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अथक प्रयास कर उक्त दोनों बच्चों को सकुशल तलाश कर लिया। उन्हे उनके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों द्वारा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के लिए आभार व्यक्त करते हुए प्रशंसा की गई।
यह भी पढ़े:Noida News:जिले में शांति बनाने को कमिश्नर ने उठाएं ये कदम
Police Good Work:वही दूसरा मामला थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत का है। पुलिसकर्मियों को गश्त के दौरान 1 बालिका उम्र करीब 9 वर्ष परेशान हालत में खडी मिली, जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त बालिका अपने घर का रास्ता भटककर सेक्टर 12-22 आ गयी है जो वापस नही जा पा रही है। थाना सेक्टर-24 पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए कडे़ प्रयास किये।
उक्त बालिका मकनपुर इंदिरापुरम, गाजियाबाद की रहने वाली है। जिसपर पुलिस द्वारा बालिका के परिजनों को तलाश कर उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।