Greater Noida: बोड़ाकी रेलवे स्टेशन तक दौड़ेगी मेट्रो, योगी सरकार की मिली हरी झंडी, जनता हो ये होगा फायदा
1 min read

Greater Noida: बोड़ाकी रेलवे स्टेशन तक दौड़ेगी मेट्रो, योगी सरकार की मिली हरी झंडी, जनता हो ये होगा फायदा

Greater Noida: काफी समय के इंतजार के बाद अब जैतपुर डिपो से बोड़ाकी तक मेट्रो जाने को हरी झंडी मिल गई है। फिलहाल चार कोच की वाली मेट्रो दौड़ेगी। दरअसल, मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लग गई। अब एक्वा लाइन के जैतपुर मेट्रो डिपो से बोड़ाकी तक 2.6 किमी का ट्रैक बनाया जाएगा। जैतपुर से जुनपत और फिर बोड़ाकी के बीच 2 स्टेशन बनाए जाएंगे। इस मेट्रो पर सरकार की ओर से 416.36 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे। मेट्रो के शुरू होने से न लाखों की संख्या में लोगों को सुविधा होगी। हर रोज अलीगढ़ से दिल्ली और नोएडा व ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले 20 से 30 हजार लोग सफर करते हैं। यह लोग दादरी और गाजियाबाद उतरकर अपने गंतव्य तक जाते हैं। इतना ही नही एक्वा लाइन पर खाली चलने वाली मेट्रों में भी यात्रियों की संख्या पहले दिन से ही बढ़ जाएगी। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए जमीन को पहले ही अधिग्रहण कर लिया था।

यह भी पढ़े : Namo Bharat Train: पीएम मोदी का सौगात, अब दुहाई से मोदीनगर तक दौड़ेगी ‘नमो भारत’

मालूम हो कि नोएडा सेक्टर-52 से ग्रेटर नोएडा के जैतपुर डिपो तक मेट्रो चलाई जा रही है। एक्वा लाइन को बोड़ाकी रेलवे स्टेशन से जोड़ने के लिए 2.6 किमी लंबा हिस्सा बचा हुआ था। हालांकि प्राधिकरण ने करीब एक साल पहले ही इसे बोर्ड से पास करके शासन को भेज दिया था। केंद्र की परमिशन के बाद अब यूपी सरकार ने भी कैबिनेट में इसे मंजूरी दे दी है। इससे रेल गाड़ी से चलने वाले यात्रियों को अब दादरी नहीं जाना पड़ेगा।
बोड़ाकी के पास इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेेटर नोएडा लिमिटेड (आईआईटीजीएनएल) की ओर से मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक हब और मल्टीमॉडल ट्रासंपोर्ट हब विकसित किया जाएगा। 823 एकड़ में प्रस्तावित परियोजनाओं के लिए करीब 858 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

यहां से शेयर करें