Petrol & diesel prices : दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये तथा डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
1 min read

Petrol & diesel prices : दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये तथा डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

Petrol & diesel prices : नयी दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे।

Petrol & diesel prices :

तेल विपणन करने वाली प्रमुख कंपनी हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन की वेबसाइट पर जारी दरों के अनुसार, देश में आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में इनकी कीमतों के यथावत रहने के साथ ही मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर रहा।

वैश्विक स्तर पर सप्ताहांत पर अमेरिकी क्रूड 1.90 प्रतिशत उतरकर 80.89 डॉलर प्रति बैरल पर और लंदन ब्रेंट क्रूड गिरकर 84.89 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

देश के चार महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार रही।

महानगर……………..पेट्रोल…………………..डीजल ( रुपये प्रति लीटर)
दिल्ली ……………….96.72……………….. 89.62
मुंबई …………………106.31…………….. 94.27
चेन्नई……………….102.73……………….94.33
कोलकाता……………106.03……………….92.76

Earthquake in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में महसूस हुए भूकंप के झटके, दहशत में घरों से निकले लोग

Petrol & diesel prices :

यहां से शेयर करें