OLX के जरिये ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
1 min read

OLX के जरिये ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

OLX के जरिये बेहद कम दामों में मोबाइल बेचने के नाम पर ठगी करने वाले एक युवक को उत्तरी जिला के साइबर थाना पुलिस ने वृंदावन, मथुरा से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपित की पहचान ब्रह्मकुंड, वृंदावन, मथुरा, यूपी निवासी बृजमोहन उपाध्याय (22) के रूप में हुई है। साइबर थाना पुलिस ने आरोपित के पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन, सिमकार्ड, एक डेबिट कार्ड और पासबुक और उसके मोबाइल पर डाउनलोड किया गया ऐप भी बरामद किया है।
पुलिस की पूछताछ में बृजमोहन ने खुलासा किया है कि कुछ समय पूर्व उसने लोन लेकर बाइक खरीदी थी, लेकिन वह लोन की किस्त नहीं चुका पा रहा था। अपना कर्जा चुकाने के लिए उसने ठगी का रास्ता चुना और ओएलएक्स के जरिये ठगी करने लगा। पुलिस उससे पूछताछ कर इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी ने अब तक कितने लोगों को चूना लगाया।

यह भी पढ़े: Loksabha Speaker: सभी एजेंसियां एकजुट होकर काम करें: ओम बिरला

डीसीपी सागर सिंह कलसी ने सोमवार को बताया कि पिछले दिनों डीयू के छात्र प्रदीप पूनिया (23) ने ओएलएक्स के जरिये ठगी की शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि ओएलएक्स पर उन्होंने एक पुराने महंगे मोबाइल का विज्ञापन देखा था। प्रदीप ने विज्ञापन के जरिये आरोपित से संपर्क किया। इसके बाद मोबाइल लेने के लिए एडवांस के रूप में आरोपित 12250 रुपये दे दिए। इसके बाद आरोपित ने न तो मोबाइल दिया और न ही रुपये वापस किए।
OLX: आरोपित ने अपना मोबाइल फोन ही बंद कर लिया। शिकायत मिलने के बाद साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के अलावा जिस खाते में रुपये ट्रांसफर हुए उसकी पड़तल की। जांच में पता चला कि आरोपित मथुरा, यूपी से खाते को आॅपरेट कर रहा है। इसके अलावा उसके पास यूपी की आईडी पर लिया हुआ सिम नंबर है।
पुलिस ने ओएलएक्स की टीम से आरोपित की डिटेल निकलवाई। इसके बाद एक टीम को 28 जनवरी को मथुरा, वृंदावन भेज दिया गया। वहां से आरोपी को दबोच लिया गया। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल व अन्य सामान बरामद कर लिया गया। आरोपित ने बताया कि वह किराए के मकान में श्रीरंगी मंदिर, ब्रह्मकुंड, वृंदावन इलाके में मां और बहन के साथ रहता

यहां से शेयर करें