लोकसभा सांसद नवनीत राणा के खिलाफ गैर जमानती वारंट
1 min read

लोकसभा सांसद नवनीत राणा के खिलाफ गैर जमानती वारंट

मुंबई में एक अदालत ने फर्जी जाति प्रमाणपत्र केस में अमरावती से निर्दलीय लोकसभा सांसद नवनीत राणा तथा उनके पिता के खिलाफ नए गैर-जमानती वारंट जारी किये है। इससे पहले कोर्ट ने इसी वर्ष सितंबर में नवनीत राणा और उनके पिता के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था, जिसपर अभी तक कार्रवाई होना बाकी है।

बीते दिन मामले की सुनवाई के दौरान पुलिस ने अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके पिता के खिलाफ वारंट पर कार्रवाई के लिए और समय मांगा लेकिन कोर्ट ने पुलिस के अनुरोध को खारिज कर दिया और उन्हें तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया। इसके बाद मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट पीआई मोकाशी ने दोनों के खिलाफ नए सिरे से गैर जमानती वारंट एनबीडब्लयू जारी किया। अदालत ने गैर जमानती वारंट पर रिपोर्ट दाखिल करने के लिए मामले को 28 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया है। बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने 2021 में अमरावती सांसद को जारी किए गए जाति प्रमाण पत्र को यह कहते हुए रद्द कर दिया था कि ये जाली दस्तावेजों के आधार पर बनवाया गया है।

यहां से शेयर करें