Noida: सेक्टर 104 हाजीपुर उसके पास बनी महज सी यूनिवर्सिटी महर्षि यूनिवर्सिटी के छात्रों की करतूत सामने आने के बाद पुलिस ने चुन चुन कर पकड़ा पुलिस ने बताया कि थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत एक यूनिवर्सिटी के अंदर हॉस्टल के एक कमरे में छात्रों के बीच मारपीट होने का वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी जांच करने पर ये वीडियो एक माह पुराना होना पाया गया था। घटना के संबंध में यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा थाने पर कोई सूचना नही दी गई थी। थाना सेक्टर-39 पुलिस द्वारा वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर तत्परता से कार्रवाई करते हुए सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की।
वीडियो में दिखने वाले 7 गिरफ्तार
इस घटना यानी वीडियो में दिखने 07 अभियुक्तों 1.हर्ष वर्धन शर्मा पुत्र राजेश कुमार शर्मा निवासी काका नगर, थाना शामली, जिला शामली उम्र 20 वर्ष-बीबीए प्रथम वर्ष 2.अर्चित तिवारी पुत्र प्रवीन कुमार तिवारी निवासी विष्णुपुरी, थाना नवाबगंज, कानपुर नगर उम्र 18 वर्ष-बीसीए प्रथम वर्ष 3.विशाल मिश्रा पुत्र जितेन्द्र मिश्रा निवासी ग्राम धानी तहसील फरन्दा थाना धानी बाजार, जिला महाराजगंज उम्र 19 वर्ष-बी फार्मा द्वितीय वर्ष 4.दीपांशु वर्मा पुत्र अनुराग वर्मा निवासी ग्राम सरसौंदी,थाना माती, जिला बाराबंकी उम्र 18 वर्ष-बीटैक द्वितीय वर्ष 5.पियूष कुमार पुत्र राजाराम प्रसाद निवासी ग्राम जगदीशपुर, थाना जयरामपुर पोस्ट तोईगढ जिला सिखपुरा बिहार उम्र 20 वर्ष- बीटेक द्वितीय वर्ष 6.विक्रम कुमार पुत्र विरेन्द्र नारायण देव निवासी ग्राम बेलदरा डी पोस्ट व थाना राजधनवार जिला गिरिडीह झारखण्ड उम्र 19 वर्ष-बीटेक तृतीय वर्ष 7.सुमित यादव पुत्र कन्हैया यादव निवासी ग्राम अभिमन्युनगर पोस्ट व थाना चास जिला बोकारो झारखण्ड उम्र 20 वर्ष-बीटेक तृतीय वर्ष को गिरफ्तार किया गया है।