Noida News:आखिर कोरोना के मामले अचानक क्यो बढे
1 min read

Noida News:आखिर कोरोना के मामले अचानक क्यो बढे

Noida: कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन इन्हें रोका जा सकता है। इसके लिए जन समुदाय को सतर्क और जागरूक होना होगा। स्वास्थ्य विभाग कोविड को लेकर पूरी तरह से तैयार है, पर लोगों का सहयोग और भी जरूरी है। यह बात जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार शर्मा ने कही। सवाल ये भी है आखिर कोरोना के मामले अचानक क्यो बढे?
सीएमओ ने बताया कि कोविड से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग की पूरी तैयारी है। सेक्टर 39 स्थित संयुक्त जिला अस्पताल (कोविड अस्पताल) के तृतीय तल पर कोविड-19 डेडिकेटेड वार्ड तैयार है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी उपचार की व्यवस्था दुरुस्त है। इसके अलावा निजी चिकित्सालयों को सतर्क कर दिया गया है।

यह भी पढ़े:Greater Noida News:निकाय चुनावों के लिए कमिश्नर ने दी ये हिदायत

उन्हें निर्देश दिये गये हैं, कोविड पॉजिटिव मरीजों का सैंपल स्वास्थ्य विभाग को भेजें, जिससे उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जा सके। सरकारी स्तर पर टेस्टिंग बढ़ाने को कहा गया है। उन्होंने बताया- जनपद में 17 आॅक्सीजन संयंत्र क्रियाशील हैं। इनमें 11 सरकारी और 6 निजी संयंत्र हैं। विभाग के पास बड़ी संख्या में 10 लीटर के आॅक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध हैं।
डा. शर्मा ने कहा, उपचार से बेहतर है बीमारी से बचाव। इसलिए लोगों को चाहिए कि वह कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करें। लापरवाही से समस्या बढ़ सकती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थानों पर जाएं तो मास्क जरूर पहनें। घर आने पर और कुछ भी खाने पीने से पहले हाथों को अच्छी तरह साबुन पानी से धोएं। उन्होंने कहा कि मौसम बदलने की वजह से खांसी जुकाम- बुखार की शिकायत हो जाती है। इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) और सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन (सारी) के लक्षण नजर आने पर चिकित्सक से परामर्श लें और कोविड की जांच कराएं।

यह भी पढ़े:नही दिखा रहे बिल्डर रुचि Greater Noida ने फिर बढाई स्कीम की तिथि

 

उप जिला सर्विलांस अधिकारी का दावा 
उप जिला सर्विलांस अधिकारी एवं डिस्ट्रिक्ट पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट डा. अमित कुमार ने बताया कि जनपद में कोविड से निपटने के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं । सर्विलांस सिस्टम को मजबूत किया गया है। टेस्टिंग, ट्रेसिंग बढ़ा दी गयी है। स्वास्थ्य केन्द्रों पर हेल्प डेस्क बनाई जा रही है। उन्होंने कहा- लक्षण नजर आने पर घबराएं नहीं, चिकित्सक को दिखाएं, जांच कराएं,। जरूरत होने पर हेल्पलाइन नंबर- 18004192211 पर कॉल करें। जनपद में उपचार के लिए चार एल-1 और चार एल-2 स्तर के अस्पताल अलर्ट मोड पर हैं।

 

यहां से शेयर करें