Noida News:अफसरो को फोनरवा ने गिनाई समस्याएं
1 min read

Noida News:अफसरो को फोनरवा ने गिनाई समस्याएं

Noida News:विभिन्न आरडब्ल्यूय की समस्याओं के समाधान के लिए नोएडा फेडरेशन आॅफ नोयडा रेसिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (फोनरवा) ने वर्क सर्किल 6,7,8,9 एवं 10 के अफसरो के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप महाप्रबंधक श्रीपाल भाटी, वरिष्ठ प्रबंधक सतेन्द्र कुमार, डिप्टी डायरेक्टर(हॉर्टिकल्चर) राजेन्द्र सिंह, प्रबंधक रोहित शर्मा,अब्दुल शाहिद तथा अन्य विभाग के अफसर उपस्थित थे।
बैठक में 20 से अधिक आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने भाग लिया ज्यादातर पदाधिकारियों ने सेक्टरों में नालियो का लेवल ठीक ना होने के कारण नालियों में हमेशा पानी भरे रहने की समस्या एंक्रोचमेंट, पेड़ों में कीड़े लगना, ग्रीन बेल्ट में विकास ना होना पार्कों में नए झूले लगाने सेक्टरों में दिशा सूचक बोर्ड लगाने का कार्य तथा सेक्टरों में विकास के कार्य धीमी गति से होने की शिकायत की।

सेक्टर 112 के महासचिव देवदत्त शर्मा व सेक्टर 135 के कोषाध्यक्ष अशोक शर्मा ने अपने-अपने सेक्टर में मार्केट बनवाने का निवेदन किया। उनका कहना था कि मार्केट ना होने के कारण उनके सेक्टरों के निवासियों को बहुत परेशानी हो रही है। उप महाप्रबंधक श्रीपाल भाटी ने बताया कि आरडब्लूए से प्राप्त समस्याओं के आधार पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टरों में विकास के कार्य किए जा रहे हैं । उन्होंने आश्वासन दिया की आरडब्ल्यूए से प्राप्त विकास से संबंधित प्रस्तावो पर जल्दी से जल्दी कार्रवाई की जाएगी । पेड़ों पर कीड़ों की समस्याओं के समाधान के लिए डिप्टी डायरेक्टर हॉर्टिकल्चर राजेन्द्र सिंह ने बताया कि जल्दी ही इन पेड़ों पर दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इसके साथ साथ पार्कों में नए झूले भी लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़े:Noida News:आखिर कोरोना के मामले अचानक क्यो बढे

इस अवसर पर फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, महासचिव के. के जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जे पी उप्पल, राजीव गर्ग, विजय भाटी, हर्ष मोहन, कोसिंदर यादव, भूषण शर्मा, अशोक शर्मा, देवदत्त शर्मा,एन के सोलंकी, सुशील शर्मा, के के रैना, डॉ लोकेश कुमार सिन्हा, सत्येंद्र कुमार, एच. एम ध्यानी, टी. सी गौर, विनोद शर्मा, जयपाल सिंह, यशपाल सिंह, अब्दुल शाहिद, रोहित सिंह, राकेश भट्ट, अशोक कुमार, परविंदर यादव, लाट साहब लोहिया, संजय चैहान, राकेश कुमार, अनिल वर्मा, राजेश कुमार, कुंवर पाल सिंह, अमित कुमार, सुभाष चंद्र, सूर्य प्रताप सिंह, रमेश पंवार, संजय चैहान व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

यहां से शेयर करें