Greater Noida News:निकाय चुनावों के लिए कमिश्नर ने दी ये हिदायत
1 min read

Greater Noida News:निकाय चुनावों के लिए कमिश्नर ने दी ये हिदायत

Greater Noida News:पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा थाना दादरी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। उन्होंने थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, डाक कार्यालय, थाना हवालात, थाना मेस, थाना बैरक एवं महिला हेल्प डेस्क, आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ सफाई, डाटा फीडिंग व अभिलेखों के रख रखाव को लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए थानाध्यक्ष व हेड मोहर्रिर को मालखाने में लंबित पड़े माल का शीघ्र निस्तारण करने को कहा। थाना बैरक की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने, आगंतुकों के बैठने की समुचित व्यवस्था रखने व लावारिस वाहनों की प्रक्रिया के अनुरूप नीलामी करने के निर्देश दिया गया।

दादरी में अब साइबर हेल्प डेस्क

इसके बाद उनके द्वारा हवालात, मेस व साइबर हेल्प डेस्क व महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण करते हुए हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को पीड़ित की अविलंब सहायता करने, प्रतिदिन प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों को रजिस्टर में अंकित करने व सभी शिकायतों का अविलंब गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने, महिलाओं का फीडबैक लेने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही आगामी निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने पुलिस वालों को निकाय चुनाव के लिए हिदायत भी दी।

पुलिस कमिश्नर द्वारा सभी रजिस्टरों व अभिलेखों को चेक किया गया। सभी को पूर्ण व सही तरीके से रखरखाव रखने हेतु निर्देशित किया गया। शस्त्रों का निरीक्षण करते हुये साफ-सफाई व रखरखाव के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया तथा जवानों से शस्त्रों की हैंडलिंग कराई गयी।

यह भी पढ़े:नही दिखा रहे बिल्डर रुचि Greater Noida ने फिर बढाई स्कीम की तिथि

ग्राम प्रधानो की सुनीं समस्याएं
Greater Noida News:’सलामी गार्द को उत्क्रष्ट सलामी टर्न आउट व शस्त्र ड्रिल के कारण पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी तथा थाना क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों, ग्राम प्रधानों, स्थानीय व्यापारियों व स्थानीय मीडिया बंधुओं से वार्ता किया, समस्त ग्राम चैकीदारों से वार्ता कर उनकी समस्याएं सुनी और लोई-शाल देकर सम्मानित किया।’
’थाना प्रभारी को थाने में आने वाले नागरिकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने,लोगों से मृदु व्यवहार करने, भूमि संबंधी विवादों का प्रभावी निस्तारण करने, सभी विवेचकों को लंबित पड़ी विवेचनाओं का जल्द से जल्द निस्तारण करने, पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने और ड्यूटी के प्रति कर्तव्य, दायित्व और ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने के संबंध में निर्देशित किया गया।’

यहां से शेयर करें