Noida News: इस कंपनी ने भारत के नक्शे में की छेड़छाड़, अब FIR

Noida News: पुलिस ने भारत के नक्शे का गलत चित्रण करने पर नौकरी डाॅट काॅम आॅनलाइन जॉब पोर्टल के मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा नोडल अधिकारी ताहिर गुस्तफा ने करवाया है। पुलिस ने मामले में पूछताछ के लिए वेबसाइट के अधिकारियों को बुलाया है। सेक्टर-126 कोतवाली मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े: Greater Noida News:बोर्ड परीक्षा केंद्र पर अराजक तत्वों ने किया था हंगामा

Noida News:शिकायतकर्ता का कहना है कि साल 2020 में सेक्टर-132 स्थित नौकरी की जानकारी देने वाली कंपनी के पोर्टल पर भारत का नक्शा अपडेट किया गया था। जांच के दौरान पता चला कि लद्दाख के हिस्से का गलत तरीके से पेश किया गया था। इस संबंध में विभाग को शिकायत दी गई थी।इससे जुड़ा एक लिंक भी भेजा गया था। उसके आधार पर विभाग की तरफ से जांच की गई।

ACP Rajneesh Verma says

एसीपी-1 रजनीश वर्मा ने कि जांच में सामने आया कि वेबसाइट पर भारत के नक्शे को गलत दिखाया गया है। इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर वेबसाइट के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 74 और आईपीसी की धारा 505(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब मामले में छानबीन कर रही है ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके।

यहां से शेयर करें