Greater Noida News:बोर्ड परीक्षा केंद्र पर अराजक तत्वों ने किया था हंगामा

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के दयानतपुर गांव के पास सर्व हितकारी इंटर कॉलेज में परीक्षा के पहले दिन छात्रों ने हंगामा किया था। डीआईओएस ने मामले की जांच के आदेश दिए है।
माध्यमिक शिक्षा विभाग परीक्षा केंद्र के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के दावे कर रहा है, लेकिन हकीकत कुछ ओर ही है। परीक्षा को सकुशल पूरा करने के लिए केन्द्र व्यवस्थापिक ने परीक्षा देने आये छात्रों की हरकतों को देखते हुए जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर परीक्षा के दौरान पुलिस बल तैनात कराने के लिए मांग की है। साथ ही डीआईओएस ने भी जांच के लिए आदेश दिए है।

यह भी पढ़े:Noida News: सरस मेले में संडे बना फनडे

Greater Noida News:सर्व हितकारी इंटर कॉलेज दयानतपुर के प्रधानाचार्य व केन्द्र व्यवस्थापक तेजपाल सिंह भाटी ने बताया कि संस्थान में जनता इंटर कॉलेज जेवर के छात्रों का सेंटर है। 16 फरवरी को परीक्षा के पहले दिन परीक्षा समाप्त होने के बाद छात्रों ने कॉलेज के गेट पर आकर अपने साथ लाये असामाजिक तत्वों के साथ जमकर हंगामा किया था। जिससे परिसर में भय का माहौल बन गया था। छात्राएं भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। परीक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र पर पुरुष व महिला पुलिस बल को तैनात करने के लिए मांग की है।

यह भी पढ़े: Greater Noida Authority :आय से अधिक संपत्ति मामले में ओएसडी संस्पेड

Greater Noida News:जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर बाहर के छात्रों को बुलाकर जनता इंटर कॉलेज के छात्रों ने हंगामा कराया था। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक की तरफ से शिकायत मिली है, इसके मामले पर जिलाधिकारी से अतिरिक्त पुलिस बल लगाने के लिए मांग की गई है। सोमवार को होने वाली परीक्षा के दौरान केंद्र पर सादी वर्दी में भी पुलिस तैनात करने के लिए पुलिस कमिश्नर से मांग की है, जिससे हंगामा करने वाले छात्रों पर कार्रवाई की जा सके।

यहां से शेयर करें