Noida News:इस शहर में कुत्तो के लिए भी बनाया है घर
1 min read

Noida News:इस शहर में कुत्तो के लिए भी बनाया है घर

Noida News:बीमार और दुर्घटनाग्रस्त होकर घायल हुए कुत्तों को रखने के लिए दो डॉग शेल्टर यानी घर शुरू किए गए हैं। नोएडा में यह पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किए गए हैं सेक्टर 50 और 135 में बने एनसीआर के पहले डॉग शेल्टर का उद्घाटन प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी ने किया। इसके अलावा दो अन्य सेक्टरों में निर्माण किया जा रहा है।

जिसमें सेक्टर 34 और 93ए में यह बनाए जा रहे हैं। इस महीने के अंत तक काम पूरा हो जाएगा। प्राधिकरण के सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि डॉग शेल्टर में बीमार दुर्घटना के शिकार लावारिस कुत्ते रखे जाएंगे। सेंटर का निर्माण एवं सेंटर में आने वाले लावारिस कुत्तों की नसबंदी एवं टीकाकरण का काम नोएडा प्राधिकरण की ओर से कराया जाएगा। जबकि इसका संचालन यानी कुत्तों के भोजन की व्यवस्था, कपड़ों की धुलाई, साफ सफाई देखभाल अन्य सुविधाओं का ख्याल आरडब्ल्यूए रखेंगी।

यह भी पढ़े:Noida News: होली के दिन स्टंट करना पड़ा मंहगा

 

Noida News: इसका खर्च वहन भी आरडब्ल्यूए द्वारा किया जाएगा। फिलहाल अधिकतम 15-15 लावारिस कुत्तों को रखने की सुविधा है। आरडब्ल्यूए की ओर से डॉग सेंटर पर कुत्तों को देखरेख के लिए केयरटेकर एक पैरावेट और पशु चिकित्सक की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। उद्घाटन के मौके पर एसीईओं प्रभास कुमार, ओएसडी अविनाश त्रिपाठी, डीजीएम एसपी सिंह, परियोजना अभियंता विजय रावल, आरके शर्मा, गौरव बंसल समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें