Noida News: कबाड़ी कराते थे पानी की मोटर चोरी

Noida News:थाना सेक्टर 20 पुलिस ने बुधवार को घरों से पानी की मोटर चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य और चोरी की मोटर खरीदने वाले तीन कबाड़ियों को सेक्टर 27 की पार्किंग से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी की चार मोटर बरामद किया है।

यह भी पढ़े Noida News: नशीले पदार्थ सप्लाई करने वाले पुलिस ने दबोचे

Noida News: एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान रोहित पुत्र धनीराम निवासी ग्राम सराय जिला उन्नाव हाल पता सेक्टर -10 झुग्गी, असलम पुत्र करीमुल्ला निवासी ग्राम शिवानिया जिला मोतिहारी बिहार, हाल पता निठारी कबाड़ी, दानिश पुत्र मुन्ना निवासी साइन बाग दिल्ली कबाड़ी के रूप में हुई है।

 

यहां से शेयर करें
Previous post Budget 2023-24: किसी को भाया तो किसनी ने बताया बेकार
Next post Noida Breaking: किराये पर मकान ढूढ रहे है तो ये खबर जरूर पढें