जल्द नए भवन में स्थानांतरित होगा जिला अस्पताल: ब्रजेश पाठक
Noida: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मेरठ मंडल के सीएमओ के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समीक्षा बैठक भी की। गौतबुद्धनगर के सीएमओ और सीएमएस के साथ बैठक करने के बाद यह निर्णय लेते हुए कहा कि जिला अस्पताल जनवरी अंत तक सेक्टर-39 स्थित नए भवन में शिफ्ट हो जाएगा। सात महीने से अस्पताल की शिफ्टिंग अटकी हुई है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया अस्पताल में 240 बेड होंगे, जिसमें आईसीयू की सुविधा मरीजों को मिलेगी। अभी ट्रॉमा सेंटर नहीं होगा। बाद में इसे बनाया जा सकता है। संविदा पर डॉक्टरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। अभी 100 बेड का जिला अस्पताल सेक्टर-30 में चल रहा है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों की सहूलियत के लिए रैंप बनाए जाएंगे। ब्रजेश पाठक ने मेरठ मंडल के सीएमओ के साथ कोरोना की तैयारियों को लेकर बैठक भी बैठक की। इस दौरान डॉक्टर, उपकरण, आॅक्सीजन प्लांट की स्थिति की जानकारी ली। गुरुवार तक मंडल के गौतमबुद्ध नगर में आठ, गाजियाबाद में एक और बागपत में एक कोरोना का सक्रिय मरीज है, अन्य जिलों में एक भी मरीज नहीं है। सीएमओ डॉ. सुनील कुमार शर्मा और सीएमएस डॉ. पवन कुमार ने जिला अस्पताल की शिफ्टिंग के विभिन्न पहलुओं पर बातचीत की।
यूपी को दो दिन में 10 लाख कोरोनारोधी खुराक मिलेंगी ।
यह भी पढे Noida: बड़े उद्यमियों को लाने की तैयारी, छोटों को भगाने का इरादा
Noida:गौतमबुद्ध नगर जिले के अधिकांश सरकारी केंद्रों पर दस दिन से ज्यादा समय से टीकाकरण बंद है। बताया जा रहा है कि वैक्सीन नहीं होने से 200 से ज्यादा लोग विभिन्न केंद्रों से वापस लौट जाते हैं। ऐसे में टीके की खुराक मिलने से एहतियाती खुराक लगाई जा सकेगी। दस दिन पहले तक जिम्स, बाल चिकित्सालय और दादरी में टीके लगाए जा रहे थे। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि कोरोनारोधी टीके केंद्र सरकार से मांगे गए हैं। दो दिनों के अंदर खुराक मिल जाएंगी। एहतियाती खुराक लेने वाले लोगों की संख्या के अनुसार इन्हें जिले को दी जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने जिलों में कोरोना की तैयारियों का भी जायजा लिया।
भाजपा नेताओं के साथ भी की बैठक
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सेक्टर-39 स्थित जिला अस्पताल के नए भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही बैठक की। इसके बाद मेरठ मंडल की समीक्षा बैठक में भी भाजपा नेता शामिल हुए। इस दौरान दादरी के विधायक तेजपाल नागर, एमएलसी श्रीचंद शर्मा, महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता और गणेश जाटव आदि मौजूद रहे।