Noida Authority: जब गंदगी देखकर भड़के सीईओ, डीजीएम को कहा…
1 min read

Noida Authority: जब गंदगी देखकर भड़के सीईओ, डीजीएम को कहा…

Noida Authority: नोएडा प्राधिकरण के सीईओ शहर की साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले तो हड़कंप मच गया। दरअसल, सीईओ गंदगी देखकर भड़क गए। डन्होंने के जन स्वास्थ्य विभाग के डीजीएम एसपी सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। मामला यही खत्म नही हुआ। साफ-सफाई में लापरवाही और शासकीय एवं पदीय दायित्वों को गंभीरता से नहीं लेने पर मामला शासन को भेज सकते है।

यह भी पढ़ें: जेल में केजरीवाल, शराब कारोबारी कर रहा लोकसभा चुनाव का प्रचार, जानें पूरी कहानी

प्राधिकरण की ओर से बताया गया कि सोमवार को सीईओ ने सेक्टर-6 कार्यालय से होते हुए सेक्टर-3, हरौला लेबर चैक, टी सीरीज चैराहा तक गए। इसके बाद सेक्टर-19 पानी की टंकी से होते हुए अट्टा रोड से डीएससी रोड सेक्टर-29, 37, अगाहपुर से आगे सेक्टर-49 का निरीक्षण किया। सीईओ ने सेक्टर-49, 50, 51, 62, 57 समेत दूसरे कई सेक्टरों का निरीक्षण किया। इस दौरान कहीं भी सफाईकर्मी भी नहीं दिखाई दिये। सेक्टर-18 में गंदगी पाए जाने पर सुपरवाइजर की छह माह की सेवाएं निरस्त कर दी गईं।

यह भी पढ़ें: MI vs RR :मुंबई इंडियंस लगातार तीसरे मैच में हारी, राजस्थान रॉयल्स ने इन खिलाड़ियों ने दिखाया दम

 

साफ-सफाई व्यवस्था की होगी निगरानी

अब शहर में प्रतिदिन साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण होगा। प्राधिकरण के जीएम, डीजीएम और वरिष्ठ प्रबंधक स्तर के अफसर इसकी जांच करेंगे। वहीं हर तीसरे दिन एसीईओ स्तर की अधिकारी निरीक्षण करेंगे। सोमवार को प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने साफ-सफाई में सुधार के लिए नई व्यवस्था बनाकर निर्देश जारी किए हैं। निरीक्षण के दौरान कमियों को चिह्नित कर समाधान भी किया जाएगा। वहीं समीक्षा बैठक में सीईओ ने कहा कि वर्क सर्किलों के अंतर्गत नालियों व सड़कों आदि से संबंधित डिजाइन उपलब्ध नहीं कराया जाता। जिससे कि कार्य के निरीक्षण के दौरान स्टीकता का पता नही चलता।

यहां से शेयर करें