Noida: वैसे तो पुलिस कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के बाद अपराध कम होने के तरह तरह के दावे किए जाते हैं। लेकिन ज़मीनी हकीकत ये है कि बदमाश पुलिस को सीधी चुनौती दे रहे हैं। जैसे जैसे ठंड बढ़ रही है वैसे ही अपराध का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अलग अलग स्थानों पर लूट की घटनाएं हुई हैं। जिसमें मोबाइल फ़ोन और कैब लूटी गई है। हालांकि पुलिस ने कैब लूट के मामले को चोरी की धाराओं में दर्ज कर लिया है।
थाना सेक्टर 58 क्षेत्र में मोबाइल छिनैती
थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 57 और 58 में मोबाइल छिनैती के मामले सामने आए हैं। आईटी इंजीनियर विभोर सेक्टर 57 में एक कंपनी में काम करते हैं। यहाँ कंपनी के बाहर हो टहलते हुए मोबाइल पर बात कर रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीनकर भाग गए। ये घटना 14 नवंबर की है जबकि सेक्टर 58 में एक कंपनी में चंदन कुमार काम करते हैं। उनका भी बदमाश मोबाइल फ़ोन छीनकर भाग निकले। पुलिस ने दोनों ही मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना ईकोटेक-3 क्षेत्र से कैब लूटी
फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा कैब में सवार होकर आए दो बदमाशों ने यहाँ अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इकोटेक 3 क्षेत्र के अंतर्गत सीएनजी पंप के पास ड्राइवर को धक्का देकर कैब लूट ली। ड्राइवर का मोबाइल पर्स आदि सामान भी लेकर चले गए। जनवेश पाल कन्नौज का रहने वाला है। वह ओला ऊबर और रैपिडो में अपनी गाड़ी चलाता है। पुलिस ने इस मामले में चोरी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
रिकॉर्ड साफ रखने के लिए पुराना तरीका अपना रही पुलिस
अपना रिकॉर्ड साफ सुथरा रखने के लिए पुलिस पुराने तरीका ही अपना रही है। लूट की वारदात हो और उसे चोरी की धाराओं में दर्ज किया जाता है ताकि रिकॉर्ड बिल्कुल सही वे सके।
यह भी पढ़े : Noida: भाजपा में संगठन चुनाव को लेकर हलचल हुई तेज