Noida: डायबिटिक हैं तो इस कैंप में जरूर जाएं, मिलेंगे वे डॉक्टर जिनके लिए महीनों करते हैं इंतजार
1 min read

Noida: डायबिटिक हैं तो इस कैंप में जरूर जाएं, मिलेंगे वे डॉक्टर जिनके लिए महीनों करते हैं इंतजार

बदलते लाइफस्टाइल में आजकल बीमारियां होना एक आम बात हो चली है, लेकिन बीमारियों से छुटकारा या उनका इलाज कैसे किया जाए इस को लेकर चिंतित है तो 20 नवंबर दिन रविवार का ना भूलें। नोएडा डायबिटीज फोरम हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेक्टर 12 स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन करने जा रहा है। नोएडा डायबिटिक फोरम के अध्यक्ष डॉ जीसी वैष्णो ने बताया कि सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक यह मेगा हेल्थ कैंप चलेगा। जिसमें डायबिटीज के साथ-साथ कई अन्य बीमारियों का इलाज और परामर्श मिलेगा। मेगा हेल्थ कैंप की जानकारी देते हुए महासचिव पंकज जिंदल एवं नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने बताया कि इस कैंप में ब्लड ग्लूको, ब्लड प्रेशर, लग्स टेस्ट, पीएफटी, बॉडी मास ईसीजी, फाइब्रोस्कैन, यूरिक एसिड, आंख-नाक-गले की जांच आदि की जाएंगी। नोएडा डायबिटीज फोरम के चेयरमैन प्रताप मेहता और कोषाध्यक्ष मनोज गोयल ने बताया कि कैंप का आयोजन सामाजिक संस्थाओं और अस्पतालों के सहयोग से किया जाता है। हमारी संस्था दूर दराज के इलाकों में भी कैंप लगाकर लोगों की जांच की जाती है। खास बात यह है कि इस कैंप में वे सभी डॉक्टर आसानी से उपलब्ध रहेंगे जिनको दिखाने के लिए कई कई महीने तक लोग अपॉइंटमेंट बुक करा कर रखते हैं। इस कैंप में मुख्य रूप से फेलिक्स अस्पताल, मेट्रो, सुमित्रा, नियो, मानस, मदरलैंड, आई केयर, कैलाश, यथार्थ, इंडो गल्फ, रीना केयर डायलिसिस अस्पताल के साथ-साथ 40 से ज्यादा डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे। नोएडा डायबिटिक फोरम के मीडिया प्रभारी डॉ डीके गुप्ता ने कहा कि इस मेले में किसी भी प्रकार का कमर्शियल उद्देश्य नहीं है, बल्कि उन लोगों को जागरूक करना है जो अपनी सेहत के प्रति उतने सजग नहीं है, जितना होना चाहिए आज हुई प्रेसवार्ता में डॉ कौशिक डॉ. विनोद, संजय शर्मा, केशव गंगल, राजीव अजवानी, संतोष, विनय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

यहां से शेयर करें