मोनू मानेसर गिरफ्तारः हरियाणा से छूटा राजस्थान पुलिस ने पकड़ा, ये हैं आरोप

हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को गिरफ्तार किया है। मोनू को गिरफ्तारी के बाद नूंह कोर्ट में पेश किया गया। जहां पुलिस ने उसका रिमांड मांगा, मगर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भौंडसी जेल भेज दिया। मोनू पर 31 जुलाई को नूंह में हुई हिंसा से पहले भड़काऊ सोशल मीडिया पोस्ट डालने का मामला है। नूंह पुलिस की साइबर क्राइम ब्रांच ने उसे गुरुग्राम से गिरफ्तार किया। मोनू को उसी के गांव मानेसर की मार्केट से पकड़ा गया।

यह भी पढ़े : आखिर शाहरुख खान की फोटो का क्यों इस्तेमाल कर रही यूपी और दिल्ली पुलिस

 

आरोप है कि मोनू मानेसर ने भिवानी में हुए राजस्थान के नासिर-जुनैद हत्याकांड में अजंम दिया था। इस मामले में वह पिछले 8 महीने से फरार था। मोनू की गिरफ्तारी का पता चलते ही राजस्थान पुलिस भी कोर्ट पहुंच गई। मोनू को जेल छोड़ने पहले ही राजस्थान पुलिस को उसका ट्रांजिट रिमांड मिल गया। जिसके बाद हरियाणा पुलिस ने उसे राजस्थान पुलिस के हवाले कर दिया। जिसे लेकर राजस्थान पुलिस रवाना हो गई है।मोनू मानेसर के नाम से 26 अगस्त को एक सोशल मीडिया पोस्ट डाली गई थी।  जिसमें लिखा था-”परिणाम की चिंता हम नहीं करते, वार एक ही होगा, पर आखिर होगा…। Monumanesar”। सोशल मीडिया सैल की ओर से सिपाही मनोज कुमार ने नूंह साइबर क्राइम थाने में इसकी शिकायत दी। साइबर पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला कि यह पोस्ट मोनू मानेसर नाम के अकाउंट से डाली गई।

India-Sri Lanka match: भारत को लगा पहला झटका, 3 विकेट गिरे, स्कोर 120 के करीब

 

पुलिस के अनुसार इस अकाउंट होल्डर ने धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता फैलाई। अभद्र शब्दों का प्रयोग किया। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई। लोकशांति भंग की। पुलिस ने इसकी जांच की तो पता चला कि मोनू मानेसर उर्फ मोहित यादव के नाम पर चल रहे मोबाइल नंबर से ही यह पोस्ट डाली गई। जिसके बाद उसके खिलाफ धारा 153, 153।, 295।, 504, 109 प्च्ब् और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया। गिरफ्तारी के वक्त मोनू से 2 सिम कार्ड वाला मोबाइल और 45 बोर की पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस बरामद किए गए। जिन्हें फिलहाल जब्त कर लिया गया है।

यहां से शेयर करें