केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध, आम आदमी पार्टी का देश-विदेश में उपवास
1 min read

केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध, आम आदमी पार्टी का देश-विदेश में उपवास

जब से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है तब से आम आदमी पार्टी लगातर विरोध में नए नए अभियान चला रही है। आप के सामूहिक उपवास कार्यक्रम की शुरुआत जंतर मंतर और पंजाब में शहीद भगत सिंह के गांव खटखड़कलां से होने जा रही है। इसमें आप के विधायक, मंत्री, सांसद, पार्षद और पदाधिकारी शामिल होंगे। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने एक्स पर लिखा, आज, दिल्ली और देशभर में तानाशाही के खिलाफ आप का उपवास है। सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में 25 राज्यों में लोग उपवास कर रहे हैं। अपने मुख्यमंत्री के समर्थन में, आप भी इसमें जरूर शामिल हो।

यह भी पढ़े : Uttar Pradesh: क्या आपको पता है यूपी सबसे बड़ी लोकसभा सीट कौन सी है, एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में लगते है 7 घंटे

पार्टी के नेता गोपाल राय ने बताया कि विदेश में अमेरिका के बोस्टन में हार्वर्ड स्क्वॉयर, लॉस एजेंलिस के हॉलीवुड साइन, सेन फ्रांसिस्को के लेक एलिजाबेथ, वॉशिंगटन डीसी के इंडियन एंबेंसी, टैक्सस के डलास में महात्मा गांधी मेमोरियल प्लाजा, न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर, कनाडा के टोरंटो में ब्राम्पटन सिटी हॉल, वैनकुवर के हॉलैंड पार्क डाउनटाउन, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में फेडरेशन स्क्वायर, इंग्लैंड के लंदन में पार्लियामेंट स्क्वायर, जर्मनी के बर्लिन में ब्रैनडनबर्ग गेट और नॉर्वे के ओस्लो में नॉर्वेजियन पार्लियामेंट में सामूहिक उपवास का कार्यक्रम होगा।

यह भी पढ़े : जानिए गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट का इतिहास: किस क्षेत्र से कटकर बनाई और सबसे पहला सांसद कौन बना? कितने वोटर करते है उम्मीदवार की किस्मत तय

 

श्री राय ने कु अनुसार उत्तराखंड के देहरादून में जैन धर्मशाला प्रिंस चैक, उत्तर प्रदेश में लखनऊ के विधायक पुरम, महाराष्ट्र के मुंबई में गांधी स्थल, राजस्थान के जयपुर में शहीद स्मारक पार्क, बिहार के पटना में गांधी मैदान, झारखंड के रांची में बापू वाटिका ऐतिहासिक मुरादाबादी मैदान, तेलंगाना के हैदराबाद में इंदिरा पार्क, केरल के त्रिवेंद्रम में जीपीओ जंक्शन, तमिलनाडु के चेन्नई में रुकमणी लक्ष्मीपति सलाई, आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में गांधी स्टेच्यू, ओडिशा के भुवनेश्वर में धरना प्लेस, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में रानी रश्मोनी दौरमोटाला, मध्य प्रदेश के भोपाल में रोशनपुरा चैहरा, जम्मू में हरि सिंह पार्क, कश्मीर में मारुति ड्राइविंग इंस्टीट्यूट, गुजरात के अहमदाबाद में स्टेट ऑफिस, पंजाब में शहीद भगत सिंह के गांव खटखड़कलां, कर्नाटक के बेंगलुरु में अंदर फ्रीडम पार्क, गोवा के आजाद मैदान और हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सदाचार स्थल अर्जुन चैक समेत अन्य जगहों पर सामूहिक उपवास का कार्यक्रम होगा।

यहां से शेयर करें