India-Sri Lanka match: भारत को लगा पहला झटका, 3 विकेट गिरे, स्कोर 120 के करीब

India-Sri Lanka match:  भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एशिया कप 2023 के एक मैच में श्रीलंका के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. सुपर-4 के इस मैच में भारतीय टीम यदि जीत हासिल करने में सफल रही, तो फाइनल में पहुंच जाएगी. टीम इंडिया ने प्लेइंग-XI में एक बदलाव किया है. तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल को मौका मिला है. वहीं श्रीलंका ने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराने वाली टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. हालांकि भारत और श्रीलंका के मैच में रिजर्व-डे का प्रावधान नहीं है. पिच पर घास नहीं है. ऐसे में स्पिन गेंदबाज अहम हो सकते हैं. इस कारण भारतीय टीम में एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज को शामिल किया गया है.

India-Sri Lanka match:

ऐसे गिरे भारत के विकेट
पहला: शुभमन गिल (19 रन): 12वें ओवर की पहली बॉल पर दुनिथ वेल्लालागे ने बोल्ड कर दिया।
दूसरा : विराट कोहली (3 रन) : 14वें ओवर की 5वीं बॉल पर दुनिथ वेल्लालागे ने दसुन शनाका के हाथों कैच कराया।
रोहित की लगातार तीसरी फिफ्टी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे में लगातार तीसरी फिफ्टी जमाई। यह रोहित के वनडे करियर की 51वीं फिफ्टी है। रोहित ने 48 बॉल पर 110.42 के स्ट्राइक रेट से 53 रन बनाए। उनकी पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे।

India-Sri Lanka match:

80 रनों की ओपनिंग साझेदारी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने 67 बॉल पर 80 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस पार्टनरशिप को दुनिथ वेल्लालागे ने गिल को बोल्ड करके तोड़ा।

Diesel Cars: डीजल गाड़ियों पर 10% अतिरिक्त GST लगाने के बयान पर गडकरी की सफाई

रोहित शर्मा 53 रन बनाकर आउट, भारत को तीसरा झटका
India vs Sri Lanka Live Score: भारतीय क्रिकेट टीम को रोहित शर्मा के रूप में तीसरा झटका लगा है. रोहित को 53 के निजी स्कोर पर बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज वेलालागे ने बोल्ड कर दिया. रोहित 48 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए. श्रीलंका की ओर से अभी तक तीनों विकेट वेलालागे के खाते में गए हैं. भारत ने 15 ओवर में 93 के कुल स्कोर पर 3 विकेट बड़े विकट गंवा दिए हैं.

India-Sri Lanka match:

यहां से शेयर करें