Crime News: बीबीनगर पुलिस ने आभूषण और 3 लाख रुपए के साथ तीन आरोपी पकड़े

बुलंदशहर।  Crime News: थाना बीबीनगर पुलिस ने मंगलवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी के आभूषण, 3 लाख 13 हजार रुपए, एक कैंटर, दो मोबाइल फोन, अवैध हथियार और कारतूस बरामद किया हैं। एसपी सिटी सुरेंद्रनाथ तिवारी ने बताया कि, पुलिस पूछताछ में आरोपियों की पहचान सुनील उर्फ कालिया व गौरव बीबीनगर क्षेत्र के ग्राम लुधपुरा के निवासी हैं, जबकि अंकित बीबीनगर क्षेत्र के ग्राम पोटा कबूलपुर का रहने वाला है। Crime News:

यह भी पढ़ें:- Noida Crime:कानून का डर ना पुलिस का खौफ, सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी

Crime News: SP City SN Tiwari ने बताया कि बीते 4 माह में बीबीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम लुधपुरा, बेनीपुर व उग्रसेन में चोरी की घटनाओं का अंजाम दिया था। आरोपी सुनील उर्फ कालिया के खिलाफ थाना बीबीनगर में 10 मुकदमे दर्ज हैं। जबकि आरोपी गौरव पर थाना बीबीनगर में 6 मुकदमे दर्ज हैं और अंकित के खिलाफ थाना बीबीनगर में ही चार मुकदमे दर्ज हैं।

Crime News:

यहां से शेयर करें