Noida Crime:कानून का डर ना पुलिस का खौफ, सड़क पर सरेआम गुंडागर्दी

Noida Crime:नोएडा में कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि लोगों में कहीं ना कहीं कानून का खौफ होगा, लेकिन ऐसा जरा भी देखने को नहीं मिल रहा। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिससे कि पता चल सके लोगों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है।

यह भी पढ़े : Noida Police का खुलासाः प्रॉपर्टी विवाद में पत्नी की निर्मम हत्या, स्टोर रूम में छुपा मिला पति

एक ऐसा ही वीडियो थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के अंतर्गत बिशनपुरा से सामने आया है। जहां नशे में धूत युवक एक दूसरे युवक को सरेआम पीट रहे हैं। इतना ही नहीं उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। जब बीच में युवक की मां आती है तो यह सभी मिलकर उसकी भी पिटाई कर देते हैं। इस तरह की घटनाएं बयां कर रही है कि नोएडा में पुलिस का लोगों में कितना खौफ रह गया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस इन सभी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

यहां से शेयर करें