Noida Crime:नोएडा में कमिश्नरी व्यवस्था लागू होने के बाद उम्मीद की जा रही थी कि लोगों में कहीं ना कहीं कानून का खौफ होगा, लेकिन ऐसा जरा भी देखने को नहीं मिल रहा। लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिससे कि पता चल सके लोगों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है।
यह वीडियो नोएडा सेक्टर 58 थाना क्षेत्र के गाँव बिसानपुरा का है जहाँ पर इन युवकों में क़ानून और पुलिस का ख़ौफ़ ज़रा भी नज़र नहीं आ रहा@noidapolice @DCP_Noida pic.twitter.com/WkUXyTgJhO
— Mohd Imran (@ImranJaihind) September 11, 2023
एक ऐसा ही वीडियो थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के अंतर्गत बिशनपुरा से सामने आया है। जहां नशे में धूत युवक एक दूसरे युवक को सरेआम पीट रहे हैं। इतना ही नहीं उसके घर में घुसकर तोड़फोड़ कर रहे हैं। जब बीच में युवक की मां आती है तो यह सभी मिलकर उसकी भी पिटाई कर देते हैं। इस तरह की घटनाएं बयां कर रही है कि नोएडा में पुलिस का लोगों में कितना खौफ रह गया है। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस इन सभी युवकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रही है।