मोदी ने 10 साल तक बिना थके, बिना झुके देश के हित में किया कार्य –  योगी आदित्यनाथ  
1 min read

मोदी ने 10 साल तक बिना थके, बिना झुके देश के हित में किया कार्य –  योगी आदित्यनाथ  

Sirsaganj / Firozabad news  :  भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ठा. विश्वदीप सिंह के समर्थन में सिरसागंज  के गिरधारी इंटर कॉलेज मे आयोजित एक चुनावी जनसभा को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया । इससे पूर्व जनपद के विभिन्न पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी जनसभा में अपने – अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी ने 10 साल तक बिना थके, बिना झुके देश के हित में काफी कार्य किए हैं। आज पूरी दुनिया में भारत को सम्मान के दृष्टि देखा जा रहा है , यह सब मोदी की वजह से ही है । आज नक्सलवाद, आतंकवाद समाप्त हुआ है, सुरक्षा का माहौल जो बना है वो सब देश के प्रधानमंत्री मोदी की बदौलत है ।  इस मौके पर सीएम ने लोगों से पूछा क्या सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को वोट देंगे ? सभा में उन्होंने कहा कि देश में 80 करोड लोग फ्री में राशन की सुविधा ले रहे हैं, 50 करोड लोगों के जनधन खाता खोल दिए गए हैं। वहीं करीब 10 करोड़ गरीबों को गैस का सिलेंडर मुफ्त में दिया गया, यह सब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी सरकार में कार्य किए हैं, जो कि बिना जाति धर्म देखकर सभी को इन योजनाओं का लाभ दिया गया । उन्होंने कहा कि आज एक ही स्वर गूंज रहा है कि एक बार फिर मोदी सरकार।
Sirsaganj / Firozabad news
राम मंदिर के निर्माण में रोड़ा बने इन सपा, बसपा वालों के सिर पर क्या पहनाएंगे ताज  ?  – 
           सीएम योगी आदित्यनाथ ने का क्या कांग्रेस, समाजवादी पार्टी के लोग राम मंदिर का निर्माण करा पाते ? आज लोगों को राम मंदिर निर्माण होने से खुशी मिली है । सीएम ने कहा कि राम मंदिर के निर्माण में सपा, बसपा के यह लोग ही रोड़ा बने हुए थे। ऐसे में क्या आप लोग उनके सिर पर ताज पहनाएंगे ? कांग्रेस के लोग कहते थे कि राम हैं ही नहीं । उन्होंने कहा कि मथुरा में जितनी भी भूमि है वह केशवदेव की भूमि है, भगवान श्रीकृष्ण की जमीन है । मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार से औरंगजेब ने जजियाकर लगाया था उसी प्रकार कांग्रेस, समाजवादी पार्टी के लोग टैक्स लगाना चाहते हैं, क्या यह देश स्वीकार कर पाएगा। विपक्षी लोग देश को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।
          उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी ने नारा दिया था के गरीबी हटाएंगे लेकिन अब 54 साल बाद उनका नाती यही कहते घूम रहे हैं कि गरीबी हटाएंगे । यानी दादी के नारे को नाती भी तोते की तरह रटते घूम रहे हैं।
Sirsaganj / Firozabad news
एक ही आवाज आ रही है जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे….. _ 
  उन्होंने कहा कि आज एक ही आवाज आ रही है कि जो राम को लाए हैं हम उनको लायेंगे। भाजपा को हर जाति वर्ग का पूरा सपोर्ट मिल रहा है । आज सुरक्षा सुशासन की बात देश प्रदेश में है जबकि पिछली सरकारों में गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी। उन्होंने कहा कि मोदी को तीसरा कार्यकाल देने के लिए फिरोजाबाद के प्रत्याशी विश्वदीप सिंह को जिताकर संसद भेजना होगा। उन्होंने कहा कि क्या कृष्ण कन्हैया की धरती पर गौकशी करने की छूट देनी चाहिए ? क्योंकि विपक्षी कहते हैं कि हम अल्पसंख्यकों की रुचि का खाना देंगे । यानी रुचि का खाना देने का मतलब गौकशी को बढ़ावा देना है।  क्या लोग यह सहन कर पाएंगे।
Sirsaganj / Firozabad news
7 मई को उनके पक्ष में मतदान कर दें – विश्वदीप – 
  इससे पूर्व पार्टी प्रत्याशी विश्वदीप सिंह ने कहा कि आने वाली 7 मई को उनके पक्ष में मतदान कर उन्हें अवसर प्रदान करें, जिससे यहां की जनता का वह प्रतिनिधित्व कर सकें।
 जनसभा में ये नेतागण , जनप्रतिनिधि रहे मौजूद  _ 
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल , सांसद बाबूराम निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर पाठक, सदर विधायक मनीष असीजा, विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर, बीजेपी जिलाध्यक्ष उदयप्रताप सिंह , एमएलसी रामचंद्र प्रधान, जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सुमित सिंह, मेयर कामिनी सुरेंद्र राठौर, निवर्तमान सांसद डॉ चन्द्रसेन जादौन, लोकसभा प्रभारी शिवशंकर शर्मा , लोकसभा संयोजक व्रन्दावन लाल गुप्ता , पूर्व विधायक हरिओम यादव, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, पूर्व विधायक ओमप्रकाश वर्मा, जसराना के पूर्व विधायक रामगोपाल पप्पू लोधी, एका पंचायत की अध्यक्षा मायादेवी , मोहनदेव संखवार, जिला महामंत्री सीए अवधेश पाठक, विपिन गर्ग, पूर्व विधायक शिव सिंह चक, पूर्व विधायक राकेश बाबू , शिकोहाबाद पालिकाध्यक्ष पति राजीव गुप्ता,  जिला मीडिया प्रभारी डॉ अमित गुप्ता , आकाश शर्मा, हनुमंत सिंह बघेल, ब्रजेश यादव बाजा, सत्यवीर गुप्ता सहित अन्य नेतागण मौजूद थे ।
Sirsaganj / Firozabad news
यहां से शेयर करें