विधायक अजीत पाल त्यागी ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान को दिखाई हरी झंडी

ghaziabad news  मुरादनगर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक अजीत पाल त्यागी ने मंगलवार को गाजियाबाद के संयुक्त जिला चिकित्सालय, संजय नगर से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान और दस्तक अभियान को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
विधायक ने कहा कि अपने सव्स्थ्य के प्रति सचेत रहें जागरूक रहे। और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। आस- पड़ोस में अन्य लोगों को भी जागरूक करें। स्वच्छता और जागरूकता के साथ ही संचारी रोगों से बचा जा सकता है।
सीएमओ डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि यह अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक संचालित किया जाएगा, जबकि दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई तक चलेगा। अभियान का उद्देश्य डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी संचारी बीमारियों के प्रति आम जनमानस को जागरूक करना है। क्योकि संचारी रोगों के प्रति जागरूकता ही बचाव है।
जागरूकता रैली में नगर निगम की रही अहम भूमिका 
जागरूकता रैली में नगर निगम गाजियाबाद की 100 फॉगिंग मशीनें, 10 स्प्रिंकलर और 5 पावर स्प्रेयर मशीनें भी शामिल रहीं। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मिथलेश कुमार  सिंह के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए डेंगू से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी।
उन्होंने क्या करें और क्या न करें के माध्यम से जन जागरूकता का आह्वान किया।
कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
इस अवसर पर जिले के स्वास्थ्य अधिकारी, मलेरिया विभाग, डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, एनसीडी विंग, सिविल डिफेंस, स्वच्छ भारत मिशन, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं आईडीएसपी यूनिट के सदस्य, गुरु नानक इंटर कॉलेज लोहिया नगर की एनसीसी विंग, एम.बी. गर्ल्स इंटर कॉलेज चंद्रपुरी की छात्राएं, शंभु दयाल इंटर कॉलेज की भारत स्काउट गाइड टीम और एचएलएम कॉलेज एवं संतोष मेडिकल कॉलेज की छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।

ghaziabad news

यहां से शेयर करें