Merath News : मेरठ में लगातार छेड़छाड़ से परेशान पीड़िता ने की आत्महत्या : आरोपी निकला पड़ोसी जो लगातार दे रहा था धमकी

Merath news:  उत्तर प्रदेश के मेरठ में छेड़छाड़ से परेशान हो कर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस इस बात से इनकार कर रही है , उसका कहना है की आरोपी और पीड़ित पक्ष का पुराना विवाद है।उधर , मृतका के भाई ने पड़ोस के युवकों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया ।मामले में अभी तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।युवती की आत्महत्या के बाद आसपास के लोग कार्रवाई न होने से नाराज हो गए और फिर हंगामा करने लगे।
मामला पल्लवपुरम थाना क्षेत्र के मोदीपुरम का है।
आरोप यह है कि मंगलवार दोपहर को युवती के मां के सामने ही उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ की गई । आरोपी  धमकी देते हुए चले गए। इस घटना से आहत हो कर युवती ने घर के छत के पंखे से गले में चुन्नी डाल कर आत्महत्या कर ली। मौका-ये -वारदात पर पहुंच कर पुलिस ने जाँच-पड़ताल की ।
पीड़ित युवती के भाई ने पड़ोस के लड़कों के खिलाफ दी तहरीर
पीड़ित युवती के भाई आकिब ने पड़ोस में रहने वाले शिवा, अंकुश, सनी व शानू के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी , जिसमें पीड़िता के भाई आकिब ने पल्लवपुरम थाने में तहरीर देते हुए आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाले युवक मेरी बहन के साथ आए दिन छेड़छाड़ करते रहते थे। कई बार उन्हें समझाया गया । लेकिन उसके बाद भी वह अपनी नीची हरकतों से बाज नहीं आए । मंगलवार दोपहर को चारों युवकों ने फिर से छेड़छाड़ कर दी। इसी वजह से तंग आकर मेरी बहन मुस्कान (पीड़िता का नाम )ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
उत्तर प्रदेश पुलिस बोली यह छेड़छाड़ का मामला नहीं
इंस्पेक्टर पल्लवपुरम देवेश शर्मा का कहना है कि दरअसल यह मामला छेड़छाड़ का है ही नहीं । पीड़िता या उसके परिवार के किसी भी सदस्य ने इस संबंध में पूर्व में कभी कोई तहरीर या शिकायत दर्ज नहीं की थी । थाने में भी परिवार इस मामले को लेकर आया ही नहीं था। जांच में मामला सामने उभर कर यह आया की दोनों पक्षों में पुराना विवाद है। पीड़िता की मां ने आज उसे डांट फटकार लगा दिया था, इस वजह से उसने आत्महत्या कर ली। पीड़िता की उम्र आधार कार्ड पर 18 साल 6 माह था । पीड़िता के भाई द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज होगी।

यह भी पढ़ें खुशखबरीः अब गरीब लोग भी बना सकेगे यमुना सिटी में घर, ऐसे करें अप्लाई

यहां से शेयर करें