Bihar News : घरवालों ने ठेकेदार से कुछ पैसे उधार लिए थे। पैसों के बदले अपनी 16 साल की नाबालिग बेटी की शादी उस 33 साल के ठेकदार से कर दि । लड़की अभी पढ़ना चाहती है, लेकिन ससुराल वाले नहीं चाहते थे की वो अब और पढ़े साथ ही साथ उसके साथ मारपीट मारपीट रहे थे ।लड़की अपने एक दोस्त को लेकर ससुराल से चली गई। ससुराल वालों ने उसके दोस्त के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज करा दिया है।
लड़की ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा :
उसने कोर्ट से कहा कि उसे इस शादी के बन्धन में नहीं रहना है। ..मेरी रक्षा कीजिए। मेरे दोस्त के खिलाफ अपहरण का केस किया गया है जो ग़लत है। उसकी भी रक्षा कीजिए।
कोर्ट ने बिहार और दिल्ली पुलिस से कहा है कि वो लडकी और उसके दोस्त की सुरक्षा सुनिश्चित करें। कोर्ट ने बिहार और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। अब अगली सुनवाई 15 जुलाई होगी।